1 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जायेंगी पेट से कीड़े निकालने की दवाई


गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के सहयोग से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों और किशोरों को कीड़े निकालने वाली गोली एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। अभियान की शुरूआत जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय इंद्रगढ़ी स्थिति प्राथमिक विद्यालय से करेंगे। यह जानकारी एसीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि उस दिन सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे से नाश्ता कराकर स्कूल भेजें। दरअसल इस गोली को खाली पेट नहीं खिलाया जाता। गोली खिलाने के लिए अभियान में लगे सभी विभागों को प्रशिक्षण दिया गया है।
एसीएमओ ने बताया कि बच्चे के पेट में कीड़े होने से उसका शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग हर वर्ष दो बार अभियान चलाकर बच्चों को कीड़े निकालने वाली गोली एलबेंडाजोल खिलाता है। इस गोली को मुंह में अच्छी तरह चबाने के बाद पानी के साथ निगलना होता है। एक से दो वर्ष के बच्चों को गोली चबाने में दिक्कत होती है, इसलिए उन्हें केवल आधी गोली को पीसकर देनी होती है। दो से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को एक गोली चबाकर खानी होती है। 
एसीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी को सवा लाख गोलियां उपलब्ध कराई गई हैं। यह गोलियां शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हैं। इसके अलावा डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) को तीन लाख गोलियां उपलब्ध कराई गई हैं। एसीएमओ ने बताया कि इसके अलावा जनपद के चारों ब्लॉकों को तीन लाख से अधिक गोलियां उपलब्ध कराई गई हैं। ब्लॉकों से यह गोलियां ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजी जाएंगी। 
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर अभियान चलाकर एक साथ सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर कीड़े निकालने वाली गोली खिलाई जाएगी। इसके बाद जो बच्चे गोली खाने से रह जाएंगे, उन्हें 4 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को कीड़े निकालने वाली दवा अवश्य खिलाएं। बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए यह बहुत जरूरी है।


Post a Comment

0 Comments