गड्ढ़ा मुक्त सड़क अभियान में लोगों ने दिया मानव कल्याण सेवा संस्था का साथ


मानव कल्याण सेवा संस्था के सदस्यों का फूल माला पहनाकर किया स्वागत


साजिद खान—


गाजियाबाद। तीसरे दिन भी मानव कल्याण सेवा संस्था द्वारा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी मार्ग को जलभराव गड्ढा मुक्त अभियान जारी रहा आज शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास काफी बड़े-बड़े गड्ढे थे चार ट्रॉली मलवा रोडे आदि से भरा गया आज इस मुहिम को और बल मिला जब क्षेत्र के सामाजिक संस्था आरडब्ल्यू और स्वतंत्रता सेनानियों ने इस रोड को मुक्त करने में सहयोग किया सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी और उनके सभी सहयोगियों को पुष्पमाला पहनाकर इस मुहिम को जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा हम भी इस जल निकासी और गड्ढा मुक्त विकराल जन समस्या में आपके साथ हैं।
87 वर्षीय रमेश चंद शर्मा स्वतंत्रता सेनानी ने कहा हमारे जनप्रतिनिधि बहुत ही निकम्मे और नकारे हैं जिनकी वजह से आज इस रोड की दुर्दशा हो गई है इस संस्थान से हमें उम्मीद जगी है जल्दी ही अब यह रोड सुचारू रूप से चालू हो जाएगा और आज मैं संस्था को ₹100 देकर इस गड्ढा मुक्त अभियान में अपना सहयोग दे रहा।
 90 वर्षीय जगबीर सिंह जाटव ने कहा मैं चलने में ऐसा हुआ हूं तो इस रोड की वजह से इस रोड पर एक बार मेरा एक्सीडेंट हुआ था गड्ढे में गिरने से और आज तक मैं ठीक नहीं हो पाया हूं जिसकी वजह से मैं लाचार हूं और अब डंडी के सहारे चलता हूं यह रोड नहीं आप नाले का रूप धारण करके इससे हमें अब कौन मुक्ति दिलाएगा ऐसा प्रतीत होता है इस संस्था ने पिछले 3 दिन से यह मुहिम चला रखी है पेपर के माध्यम से हमें पता चला और हम स्वयं इस संस्था का सहयोग करने आए हैं।
 राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज ने कहा सराहनीय कार्य करते हुए देख अपना योगदान दिया उन्होंने कहा जो जनप्रतिनिधि नहीं कर रहे उसे एक संस्था अपनी निधि से कर रही है हम उनका समर्थन करते हैं और अब उनके साथ इस मुहिम में जोड़कर जलभराव में गड्ढा मुक्त अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे।
आरडब्ल्यू अध्यक्ष अरविंद ठाकुर ने कहा जब हमें ही यह काम तो हम जनप्रतिनिधि क्यों चुनते हैं हर बार हमारे साथ धोखा होता है वोट लेकर जीतने के बाद इस क्षेत्र की कोई सुध नहीं लेता जिस कारण इस क्षेत्र के लोग नारकीय जीने को मजबूर है।
हर बार हमें नेता ठग लेते हैं लुभावने सपने और लंबे लंबे भाषण देकर हमें अपने जाल में फंसा लेते हैं और उसके बाद इस क्षेत्र की दुर्दशा के लिए हमें यहां छोड़ जाते हैं मेरी प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से मांग है जल्दी से जल्दी हमें इस नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाने की कृपा करें।
मानव कल्याण सेवा संस्था पिछले 10 वर्षों से इस क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर सामाजिक कार्य करते आ रही है पिछली बार इन्होंने अशोक विहार के सामने गड्ढा मुक्त अभियान चलाया था सरकार ने संज्ञान लिया और वहां आरसीसी का रोड बनाकर लोगों को राहत की सांस ली
मैं मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष को आज सम्मानित करते हुए गौरव मानिक महसूस कर रहा हूं ऐसी संस्था अगर और दो हो जाए तो फिर हमें जनप्रतिनिधि चुनने की कोई आवश्यकता ही नहीं।
 मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने कहा आप सब के सहयोग से वह दिन दूर नहीं जब यह रोड जलभराव व गड्ढा मुक्त हो जाएगा और आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद और क्षेत्र की सभी सामाजिक संगठनों से निवेदन करता हूं अपना सहयोग इस रोड में जरूर दें।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील कश्यप अरविंद ठाकुर पंडित रमेश चंद शर्मा स्वतंत्रता सेनानी जगबीर सिंह जाटव सुशील शर्मा प्रवेश दत्त भारद्वाज सतीश शर्मा बृजेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments