स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रम जिला प्रशिक्षण केंद्र कैंपस पंचशील बालक इंटर कॉलेज में सम्पन्न


गौतमबुद्ध नगर। बेसिक  विद्यालयों में अनिवार्य स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रम को पूरा करने के लिए जनपद हापुड़ जनपद बुलंदशहर जनपद गौतम बुद्ध नगर के 40 गाइड कैप्टन एवं 41 स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण दिनांक 17/ 8/ 2019 से 23/8 /2019 तक जिला प्रशिक्षण केंद्र कैंपस पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर 91 नोएडा में किया गया।
इ्स प्रशिक्षण में अध्यापकों को अपने विद्यालय में बच्चों को कैसे स्काउटिंग  /गाइडिगं करानी हैं इस विषय के लिए प्रशिक्षित किया  इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए रामकिशन शर्मा लीडर ट्रेनर स्काउट एवं प्रकाश शर्मा सहायक लीडर ट्रेनर, श्रीमती रेहाना सुल्तान लीडर ट्रेनर गाइड, श्रीमती ज्योति उपाध्याय सहायक लीडर ट्रेनर रही। शिविर का निरीक्षण जिला सस्थां के सरक्षक महेश चन्द शर्मा, श्रीमती इन्दिरा शर्मा, जिला मुख्यायुक्त, डॉ० राकेश कमार राठी,जिला आयुक्त गाइड डॉ०मिथलेश गौतम, जिला आयुक्त स्काउट बिजेन्द्र सिंह,जिला सचिव डा० शिवकुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह भाटी, उपाध्यक्ष धमेन्द्र शर्मा, जिला गाइड कैप्टन भारती श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
शिविर को सफल बनाने में सुश्री शैफाली गौतम,जिला संगठन कमिश्नर गाइड तथा विकास कुमार, ट्रेनिंग कांउसलर का विशेष सहयोग रहा।
प्रशिक्षण के विषय, झण्डा फहराना, वर्दी मार्चपास्ट, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे बन्धन, तम्बू बनाना, नक्शा बनाना व पढना आदि रहे।


Post a Comment

0 Comments