Wednesday, 4 November 2020

एसवीएम क्रिकेट एकेडमी ने जीता, मैन ऑफ़ दा मैच रहे स्पर्श भारद्वाज


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—  
गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित वेदांत क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड मे चल रहे सेकेंड वेदांत कप अन्डर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला वेदांत क्रिकेट एकेडमी तथा एसवीएम क्रिकेट एकेडमी मोदीनगर के बीच खेला गया,जिसमे वेदांत क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 40 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये, जिसमें पार्थ सिंह 41 अक्षित ने 35 एवं अनुष अत्रि ने 25 रनों का योगदान दिया, विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे स्पर्श भारद्वाज ने तीन एवं कुनाल तोमर ने दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसवीएम क्रिकेट एकेडमी मोदीनगर ने लक्ष्य 39 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर विजय हासिल कर ली, जिसमे  स्पर्श भारद्वाज ने नाबाद 62 प्रशांत गोस्वामी 42 एवं वंश चौहान 34 रनों का योगदान दिया, विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे अक्षय त्यागी, पार्थ सिंह एवं आदित्य ने दो-दो विकेट सयुक्त रूप से प्राप्त किये।
एसवीएम क्रिकेट एकेडमी ने वेदांत क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराया, मैन ऑफ़ दा मैच के पुरुस्कार से स्पर्श भारद्वाज फेयर प्लेयर अवार्ड पार्थ सिंह को दिया गया। टूर्नामेंट आयोजक मनोज अत्रि ने बताया अगला मुकाबला एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी तथा वेदांत क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा


No comments:

Post a Comment