एक दूसरे की मदद करते हुए खुद को रखें संक्रमण से सुरक्षित: वीरेंद्र यादव



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एवं पूर्व प्रत्याशी साहिबाबाद विधानसभा एडवोकेट बिरेंदर यादव ने कहा कि देश में खतरनाक कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार दिन पतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे की खुलकर मदद करें। यह समय किसी प्रकार की राजनीति या आलोचना करने का नहीं बल्कि सब कुछ भूलकर मानवता मानव का धर्म निभाते हुए एक दूसरे की मदद करने का है। जिससे जितनी मदद हो सके वह लोगों की मदद करें जिससे कि इस वायरस को जड़ से समाप्त करने में हम सब मिलकर अपनी अहम भूमिका निभाने का काम कर सकें और देश के लोगों की सेवा में अपना योगदान दे सकें। हमसे जितना भी हो सके उतना जागरूक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए करना होगा क्योंकि हमारी और आपकी सुरक्षा ही हमारा परिवार शिक्षित होगा और जब हमारा परिवार सुरक्षित होगा समाज शिक्षित होगा तभी पूरा देश इस संक्रमण से सुरक्षित रहेगा ! लोगों से अपील करते हुए एडवोकेट बिरेंदर यादव ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ अपने चेहरे पर हमेशा मास्क लगाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग समय.समय पर करते रहें जिससे कि इस खतरनाक संक्रमण से हमारी दूरी बरकरार रह सके ! सरकार द्वारा दिए गए कोविड-19 के नियमों का पालन करें एवं खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें।

Post a Comment

0 Comments