जनपद में भी 18 से 45 वर्ष के नागरिकों का जल्द हो वैक्सीनेशन: अशोक भारतीय

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर में 18 से 45 वर्ष के नागरिको को भी वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता को देखते हुए मांग करता हूँ कि जिले में शीघ्र ही वैक्सीन लगवाने का काम किया जाए । पंडित राकेश शर्मा राष्ट्रीय कोआॅर्डिनेटर, राष्ट्रीय व्यापार मंडल गजप्रस्थ के चेयरमैन पंडित अशोक ,भारतीय जिला संरक्षक राष्ट्रीय व्यापार मंडल संदीप त्यागी रसम के गजप्रस्थ महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल संजय गोयल व गजप्रस्थ जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, जिला संयोजक गौरव गर्ग के साथ संवाद में यह मांग सरकार के सामने निवेदन की गयी। आज गजप्रस्थ की जनता कराह रही है कदम पर कदम कोरोना महामारी से त्राहिमाम कर रहीं इसलिए वैक्सीन लगवाने का कार्य तुरन्त प्रभाव से युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर यह भी तथ्य समझने की आवश्यकता है कि कोरोना की तीसरी लहर का हमला बच्चो के लिए अधिक घातक है। भारत के वैज्ञानिकों से करबद्ध निवेदन है कि वह जिस प्रकार विश्व में कोरोना वैक्सीन सबसे पहले भारत ने बनाई उसी प्रकार बच्चों के लिए भी इस महामारी से बचने की बचाने की वैक्सीन आप भारतीय वैज्ञानिक ही बनाएं। ईश्वर से हम सब भारतवासी प्रार्थना करते हैं कि वह इस वैक्सीन को बनाने में आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि रखें कोरोना की तीसरी लहर के हमले से बच्चों को बचाने के लिए सभी प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार हर संभव कदम अभी से उठाना शुरू करें सरकार को अगर किसी बिंदु पर मदद की आवश्यकता है तो वह सामाजिक संगठनों व व्यापार मंडल से निसंकोच होकर अपनी बात रखें। हम सब भारतीय नागरिक यथा योग्य सामर्थ के साथ दुष्ट पड़ोसी चीन द्वारा पैदा किए गए। संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़े हैं।

Post a Comment

0 Comments