पार्षद हिमांशु लव ने की जिला प्रशासन से भोजन के पैकेट वितरण करने की मांग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर से मार्च और अप्रैल 2020 वाली स्थिति से बदतर स्तिथि में पूरा गाजियाबाद आकर खड़ा हो गया है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से काफी मजदूर अभी भी शहर में रुके हुए है। सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मौजूद हैं। काम न होने की वजह से उनके रहने और भोजन का संकट पैदा हो गया है। इस बार प्रशासन का ध्यान इस समस्या पर नही है। मेरे वार्ड में नासिरपुर रेलवे फाटक पर सड़क किनारे मजदूर रह रहे है। प्रशासन से निवेदन है कि भोजन के पैकेट का वितरण हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।

Post a Comment

0 Comments