18वां शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ, स्व0 लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी: सतेन्द्र यादव/अशोक श्रीवास्तव



समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा-संगठन के तत्वाधन में काकोरी कांड में शहीदों की याद में खेले जा रहे 18वें शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आज विधिवत रुप से मुख्य अतिथि श्री बी. एल. बत्रा (अधिवक्ता, अध्यक्ष-अमित्र फाउण्डेशन) ने फीता काटकर व गेंद खेलकर किया। टूर्नामेन्ट स्व0 लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेला जा रहा है। 

 सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधन में स्व0 लाल सिंह रनिंग ट्राॅफी के लिए खेले जा रहे 18वें शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ नेताजी सुभाष चन्द्रबोस व शहीद राम प्रसाद बिस्मिल जी के चित्रों पर माल्र्यापण कर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बी. एल. बत्रा ने कहा कि यह आजाद भारत हमारे शहीदों की देन है उन्होंने अपने खून से इस आजाद भारत को सींचा है अगर हमारे शहीद क्रान्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी अपना बलिदान न करते तो हम आज भी गुलामी की बेड़ियों में जकड़े होते, खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अतिविशिष्ट अतिथि पंजाब एकता समिति के अध्यक्ष रमेश सहगल ने कहा कि क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से सीख लेकर हमें भारत का सर्वोच्च विकास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि संयुक्त व्यापार मण्डल के चेयरमैन अशोक भारतीय ने खिलाडियो को सम्बोधित करते हुए कहा यह आजादी जो हमारे क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दे कर दी है वह तभी सार्थक है जब हम उनके उद्देश्यों के भारत का निर्माण कर सके अन्यथा हमारा जीवन व्यर्थ है समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि हर देशवासी को का कर्तव्य है कि वह अपने शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करे व उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए जिसके लिए सुभास पार्टी  प्रयासरत हैं। समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा की संस्था हमेशा देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का कार्य करती रही है इसके लिए समय-समय पर विभिन्न वाद  विचार गोष्ठी , अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिता, क्रांतिकारियों के जन्मदिवस शहीदी दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आदि का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है हमारा मानना है कि देशवासियों के देशभक्त बनने पर ही भारत की सभी समस्याओं का हल हो सकता है समारोह को संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गर्ग सीतापुर से आए जनपद न्यायालय के रीडर अवनीश चित्तौड़िया, पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, श्रीमती वन्दना चैधरी, श्रीमती रोमी माथुर, राजदीप त्यागी भाजपा नेता, रामकुमार शर्मा आदि ने भी संबोधित किया 

 उद्घाटन मैच दीपक रोडलाईन्स एवं टी. एन. स्पोटर्स के मध्य खेला गया टी.एन. स्पोटर्स ने दीपक रोडलाईन्स को 159 रनों से हरा दिया। टी.एन. स्पोटर्स ने निर्धारित 40 ओवरों में 3 विकेट पर 278 रन बनाये। धनुर सीकरी ने 96 रन, विक्रम ने 62 रन, अमय ने 61 व नितिन अधाना ने 46 रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक रोडलाईन्स की पूरी टीम 22.3 ओवरों में 114 रनों पर आउट हो गयी। सूरज गौड़ ने 25 व सन्नी ने 15 रन बनाये। अमित ने 4 व वसीम ने 3 विकेट लिये।

 समारोह में मुख्य रुप से एडवोकेट सुरेश यादव (डी.जी.सी.) राजीव कुमार (ए.डी.जी.सी.), गोपाल सिंह, सुनील दत्त, एडवोकेट मनोज शर्मा, यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष रामअवतार यादव, हरीश शम्मी, गौरव सूर्यवंशी, दीपक वर्मा, जसविन्द्र सिंह (सन्नी),मनीष कुंवर, विजय वालिया, सतेन्द्र सिंह, राजीव त्यागी, सन्नी, ओमप्रकाश भोला, मनोज श्रीवास्तव, गणेश दीक्षित, रवि राना, सौरभ यादव, आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments