Posts

Showing posts from December, 2023

ध्वज सम्मान कमेटी में ऋषभ राणा का हुआ चयन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल पश्चिमी जोन के कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा में ध्वज सम्मान कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर श्री राणा ने कहा कि कांग्रेस कमेटी द्वारा जो सम्मान उन्हें दिया गया है वह उसके आभारी है और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वाहन वह पूर्ण ईमानदारी के साथ करेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करेगा इस यात्रा से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में मजबूती मिलेगी और आने वाले चुनावों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। ऋषभ राणा को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।