Tuesday, 5 November 2024

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने किया ई.वी.एम. मशीनों की कमीशिनिंग के कार्य का निरीक्षण

 












गाजियाबाद। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह एवं  सिटी मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आॅफिसर डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में ई.वी.एम. एवं वी.वी.पेट वेयर हाउस, कलेक्ट्रेट परिसर, गाजियाबाद में ई.वी.एम. मशनी की कमीशिनिंग के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मशीनों के कमीशिनिंग कार्य की गुणवत्ता एवं सूक्ष्मता से जांच कराई गयी, उन्होने कुछ मशीनों की कमीशिनिंग प्रक्रिया को अपने सम्मुख पूर्ण कराया और सभी निर्वाचन कार्मिकों एवं जांचकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर ई.वी.एम. मशीन की सूक्ष्मता से जांच करने के उपरान्त जब पूर्णतय निश्चिंत हो जांए कि मशीन शत—प्रतिशत ठीक है तभी उसे मतदान दिवस हेतु स्वीकृत किया जाएं। उन्होने सभी निर्वाचन कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूर्ण जानकारी के साथ सावधानी से मशीनों की जांच करें। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान कोई भी खराब नहीं मिलनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री रवि, एसीओ श्री विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Monday, 4 November 2024

जिला प्रशासन एवं जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा गंगा उत्सव—2024 कार्यक्रम आयोजित

 


पर्यावरण, जल, नदी आदि की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी:श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी



किसी भी वस्तु का उपयोग आवश्यकतानुसार किया जाना चाहिए:श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी




































गाजियाबाद। गंगा नदी को राष्ट्रीय ​नदी घोषित किये जाने के उपरान्त नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन एवं जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा शासन के दिशा—निर्देशों के क्रम में गंगा उत्सव—2024 कार्यक्रम हिन्दी भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री इन्द्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, डीएफओ सुश्री ईशा तिवारी, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित जनसभा को सम्बोधित किया गया।

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने सर्वप्रथम पुराणों के अनुसार मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की संक्षिप्त कथा सभी को सुनाई। उन्होने कहा कि हमें हमेशा जरूरत के अनुसार ही किसी भी चीज का उपयोग/प्रयोग करना चाहिए। जरूरत से ज्यादा करने पर वह हम सभी के लिए नुकसानदायी है। पहले के लोग तालाब, नदी आदि जगहों पर स्नान करते थे, धीरे—धीरे लोग अपने घरों में आ गये क्योंकि कुछ लोगों की गलत आदतों के कारण तालाब, नदी गंदे हो गये है, जिस कारण वहां स्नान कर पाना मुश्किल है। वर्तमान में हम लोगो घरों में भी सावर (फुवारा), बाथटब आदि या अ​त्याधिक पानी का उपयोग कर नहाते एवं अन्य कार्य करते है। इसी प्रकार जल का दुरूपयोग होता रहा तो आने वाले समय में अपने बच्चों को पानी सिर्फ पीने लायक ही बचेगा। अत: जल का कम से कम या आवश्यकतानुसार ही उपयोग करें। यदि कोई व्यक्ति सोचता है कि उसके करने से क्या होगा तो यह गलत सोच है उसे देखा—देख और भी करेंगे। इसलिए पर आप सुधरों तभी तुम्हें देख जग सुधरेगा। हमें पर्यावरण सहित अन्य जागरूकता के कार्यों को जमीनी स्तर पर जरूर करना चाहिए। 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अनेक प्रकार से सभी को पर्यावरण, जल, नदी आदि के बारे में जागरूक करने हेतु अनेक प्रकार के विशेष बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को 10—10 लोगों को उक्त सभी विषयों पर जागरूक करना चाहिए। यदि हम सभी लोग जागरूक हो जायेगें तो वह दिन दूर नहीं कि हमारी धरती स्वर्ग से भी सुन्दर हो जायेगी।

जिलाधिकारी के सम्बोधन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना, गंगा मैया पर अनेक प्रकार के गीत/भजन का गुणगान व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतियोगियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया और आने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने एवं कराने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में गंगा समिति, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विद्या​र्थी उनके अभिभावक व अध्यापक उपस्थित रहे।

Sunday, 3 November 2024

श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में प्रथम व्यय निरीक्षण बैठक सम्पन्न







व्यय लेखा से सम्बंधित कमियों को पूर्ण करें प्रत्याशी: श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक

व्यय निरीक्षण की बैठक में सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों का उपस्थित रहना अनिवार्य: श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक

गाजियाबाद। 56—गाजियाबाद—सदर, विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के क्रम में दिनांक 02, 06 और 10 नवम्बर 2024 को निर्धारित व्यय निरीक्षण की प्रथम व्यय निरीक्षण बैठक श्री सुरेश कटारिया माननीय व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक निर्धारित समय पर शुरू हुई। बैठक के दौरान प्रत्याशियों एवं प्रत्याशी प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्याशी का व्यय लेखा सभी बिल दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत व्यय लेखा में बैंक डिटेल सहित अन्य कुछ कमियां पाई गई, जिन्हें पूर्ण करने हेतु व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि व्यय निरीक्षण की बैठक में सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों का उपस्थित रहना और अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

व्यय निरीक्षण की प्रथम बैठक में व्यय निरीक्षण टीम सहित (प्रत्याशी/प्रत्याशी प्रतिनिधि में से जो भी) श्री परमानंद गर्ग, बहुजन समाज पार्टी से अनुपस्थित, श्री संजीव शर्मा, भारतीय जनता पार्टी, उपस्थित, श्री सिंहराज जाटव, समाजवादी पार्टी, अनुपस्थित, श्री गयादीन अहीरवार, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी, उपस्थित, श्री धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य), उपस्थित, श्री पवन, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी, अनुपस्थित, श्रीमती पूनम, हिन्दुस्थान निर्माण दल, अनुपस्थित, श्री रवि गौतम, आॅल इंडिया मजलिश—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन, अनुपस्थित, श्री रवि कुमार पांचाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी), उपस्थित, श्री सत्यपाल चौधरी, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), अनुपस्थित, श्री मिथुन जायसवाल, निर्दलीय, उपस्थित, श्री रूपश चन्द्र, निर्दलीय, उपस्थित, श्री विनय कुमार शर्मा, निर्दलीय, उपस्थित व श्री शमशेर राणा, निर्दलीय, अनुपस्थित रहे।