लोनी। लोनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार फैल रही अवैध कॉलोनियों की समस्या को लेकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाधिकारी, गाजियाबाद को एक गंभीर पत्र लिखा है, जिसमें नगरपालिका, जीडीए, ब्लॉक एवं पुलिस की संयुक्त प्रवर्तन टीम के गठन की तत्काल मांग की गई है। साथ ही दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर पूजा कॉलोनी व पावी के जालसाज डीलरों पर भी विधायक ने शिकंजा कसने के लिए कहा है।
विधायक ने पत्र में स्पष्ट किया कि लोनी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भूमाफियाओं द्वारा बिना लैंड यूज बदले अवैध कॉलोनियाँ बसाई जा रही हैं, जिससे प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की "नियोजित शहर लोनी" की अवधारणा को सीधा आघात पहुंच रहा है। पूर्व में जीडीए द्वारा की गई कुछ कार्यवाहियों के बावजूद, स्टाफ और संसाधनों की कमी के चलते अवैध निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो जाते हैं। इन कॉलोनियों में कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से अज्ञात और संदिग्ध लोग बसाए जा रहे हैं, जो भविष्य में क्षेत्रीय सुरक्षा और राजधानी के लिए खतरा बन सकते हैं।
पत्र की प्रमुख मांगें:
1. जीडीए, नगर पालिका, ब्लॉक और पुलिस की संयुक्त प्रवर्तन टीम तत्काल गठित हो।
2. भूमाफिया एक्ट के तहत जालसाज डीलरों और अवैध कॉलोनियों को बसाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
3. स्थायी निगरानी और जवाबदेही की व्यवस्था सुनिश्चित हो, जिससे यह समस्या बार-बार न दोहराई जाए।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि "लोनी को एक नियोजित शहर बनाना मुख्यमंत्री योगी जी का संकल्प है। लेकिन भूमाफियाओं की हिम्मत और ठोस कार्यवाही के अभाव में ये माफिया खुलेआम कॉलोनियाँ बसा रहे हैं। ये लोनी की सुरक्षा और विकास – दोनों के लिए खतरा है। मैंने जिलाधिकारी को पत्र में कहा है कि नगरपालिका, जीडीए, ब्लॉक और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जाए ताकि कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित हो और मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप लोनी को व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा सके।" वहीं दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित किसानों के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश पायलट की मूर्ति के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का नगरपालिका के सभासद गणों के साथ शुभारंभ किया।
Comments
Post a Comment