आवंटी अपनी मेल के माध्यम से भी हासिल कर सकेंगे आवंटन लेटर: अतुल वत्स

नई व्यवस्था के बाद फर्जी आवंटन लेटर की सभावना होगी शून्य 

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स के दिशा निर्देशन में आरभ की गई पहल पोर्टल के अर्तगत आवटी अब घर बैठे ई मेल के माध्यम से भी न केवल आवंटन पत्र हासिल कर सकेंगे, बल्कि अपनी प्रोपर्टी का म्यूटेशन लेटर भी प्राप्त कर सकेंगे । इस कड़ी में मंगलवार को एक आवंटी को उसकी मेल पर आवंटन पत्र उपलब्ध कराया गया। जो काफी हद तक कामयाब रहा। इसके लिए आवंटी को आवेदन के दौरान अपने मोबाइल नबर के साथ मेल का भी उल्लेख करना होगा। इसके लिए आवटी को केवल पोर्टल के लिक पर आवेदन करना होगा। चूंकि जो जीडीए के द्वारा आवंटन पत्र आदि जारी किया जाता है उस पर क्यू आरकोड होता है। प्राधिकरण की टीम व अन्य कोई भी जेनेरेटेड पत्र की प्रमाणिकता की भी जाँच कर सकता है कि आवंटन पत्र उसी अवंटि का है । इस व्यवस्था के बाद फर्जी आवंटन लेटर भी भविष्य में जारी नहीं कराया जा सकेगा, बल्कि आवटी के द्वारा घर बैठे ये भी जानकारी हासिल की जा सकेगी कि उनके द्वारा प्राधिकरण से जो भवन अथवा भूखंड आवटित कराया गया है उसके एवज में कितनी राशि बकाया है तथा किस डेट में इस राशि का भुगतान किया जाना है, बल्कि चालान के माध्यम से जो राशि जमा की जा सकती है, बल्कि उसकी स्थिति भी घर बैठे प्राप्त की जा सकेगी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि नई व्यवस्था लागू करने का उददेश्य पारदर्शी व्यवस्था हो, ताकि आवटी को छोटे छोटे कामों के लिए अपने व्यस्त समय का सदुपयोग किया जा सके। नई व्यवस्था का आवटियों को बेहतर लाभप्राप्त हो इस दिशा में हर सभव कदम उठाए जा रहे है। प्राधिकरण के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिह ने बताया कि अक्सर शिकायते रहती थी कि आवंटी को छोटे छोटे कार्य के लिए प्राधिकरण में एक सीट से दूसरी सीट पर भटकना पड़ता है अब पहल के माध्यम इन सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। पहल पोर्टल की समीक्षा व इसके बारे मे हर पटल पर बैठकर अपर सचिव व अन्य अधिकारियों द्वारा  सभी कर्मचारियों से उसका फीडबैक लिया जा रहा है।




Comments