शिकारपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, 96 में से 20 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

बुलंदशहर। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में तहसील शिकारपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 96 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर मौके पर 20 शिकायत का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बंधित विभाग को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से किया जाए। खतौनी में नाम त्रुटि से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही खतौनी में नाम सही कराकर संबंधित लोगों को खतौनी का वितरण भी जिलाधिकारी महोदया द्वारा किया गया। 

एसएसपी श्री दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में सीएमओ डॉ सुनील कुमार दोहरे, उप जिलाधिकारी शिकारपुर श्री दीपक पाल, सीओ श्री मधुप कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।









Comments