गाजियाबाद। संतोष कुमार सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी गाजियाबाद ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर गाजियाबाद में दिनांक 31.08.2019 समय 10ः00 बजे जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निम्नलिखित कम्पनियों प्रतिभाग करेंगी :-
संगम ऐसोसिएटस,(पदो की संख्या-100 शैक्षिक योग्यता न्यूनतम-हाईस्कूल आयु-18-30 वर्ष), सांई इलैक्ट्रीकल्स, ( पदो की संख्या-30 शैक्षिक योग्यता न्यूनतम-स्नातक आयु-25-35 वर्ष) प्रतिभागी कम्पनियों द्वारा दिनांक 31.08.2019 को बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन/साक्षात्कार संपन्न कराये जायेंगे। मेले में प्रतिभाग करने हेतु जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल ूूण्ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर पंजीकरण करायेगे साथ ही दि0 31-8-2019 को कार्यालय परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे इस हेतु अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण प़़त्रों की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ मेले में प्रतिभाग करेंगे।
0 Comments