98 लाख की लागत से बनेगी गिरी मार्किट से पुश्ता तक सड़क: विधायक नंदकिशोर गुर्जर


98 लाख की लागत से बनेगी गिरी मार्किट से पुश्ता तक सड़क 
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया शिलान्यास, कहा लोनी को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने के लिए है प्रतिबद्ध
लोनी। सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 98 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 2 किमी लंबी गिरी मार्किट और पुश्ता मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास करते हुए कहा कि हम लोनी के सर्वांगिण विकास के लिए समर्पित और वचनबद्ध है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मार्ग के शिलान्यास पर खुशी जताते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर का स्वागत किया। 
विधायक ने निर्माण में गुणवत्ता से समझौता करने वालों को दी चेतावनी, कहा लोनी को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने का लिया है संकल्पः
विधायक विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि 98 लाख से दिल्ली यमुनोत्री मार्ग स्थित गिरी मार्किट से पुश्ता मार्ग तक बनने वाली आरसीसी मार्ग से लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा। इससे वार्ड न. 11 और 41 के स्थानीय निवासियों के दैनिक कार्यो को गति मिलेगी। विधायक ने सड़क निर्माण के दौरान अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की ताकीद करते हुए कहा कि निर्माण के दौरान किसी भी क्षण इसका निरीक्षण किया जा सकता है इसलिए सड़क ठोस और मानकों के अनुरूप बनाया जाए जिससे सड़क की आयु लंबी रहें। साथ ही विधायक ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  जब हमें लोनी की जिम्मेदारी आप लोगों के आशीर्वाद से मिली थी तब हमने संकल्प लिया था कि हम विकास के मामलें में सबसे अंतिम छोर पर खड़ी लोनी को विकास की मुख्यधारा में लेकर आएंगे। आज आप लोगों के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि लोनी विधानसभा हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्यो का गवाह है। कई काम पूर्ण हो चुके है और कई निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित है जो समय से पूर्व ही करवा लिया जाएगा। लोनी की मुख्य समस्या जलभराव का स्थायी समाधान खोजा जा रहा है, लोनी में जलभराव के जिम्मेदारी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।  आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है क्योंकि हमने शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क और पानी हर क्षेत्र में पिछले दो सालों में वो कर दिखाया है जो आजतक किसी ने करने की कोशिश नहीं की। आपके दिए गए आशीर्वाद के बलबूते और आपके सहयोग से हमने स्वंय को साबित किया है और इस प्रक्रिया में निरंतर आपके आशीर्वाद से लगे हुए है। आने वाले कुछ महीनों में आपको लोनी की सूरत एनसीआर में सबसे तेज विकसित, सुंदर और सुरक्षित विधानसभा के रूप में आप सभी के सामने आने वाली है। शिक्षा के क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं था हमने इसकी लड़ाई लड़ी और आज 2 डिग्री कॉलेज हमारे क्षेत्र में है। ठंड में हमारे बच्चें फर्श पर बैठते थे आज स्कूलों के आधारभूत ढांचों में हमने परिवर्तन किया। आज हमारे बच्चे डेस्क पर बैठते है।  चिकित्सा के क्षेत्र में लोनीवासियों को दिल्ली का रूख करना पढ़ता था । मन को बहुत पीढ़ा होती थी। इसका समाधान हमने खोजते हुए 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनवा रहे है जो तीव्र गति से बन रहा है। हम स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण पर कार्य कर रहे है, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस लोनी को मिला है। 200 करोड़ से अधिक खर्च कर 8 बिजली घरों का निर्माण किया है जिससे आप लोगों को निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो रही है। आज लोनी की सड़कों पर आमजनता फर्राटे भर रही है, चाहे बंथला फ्लाईओवर, लोनी तिराहे से भोपड़ा का 6 लाइन का रोड हो या फिर पिछले 7 साल से भी अधिक समय से रूके हुए पावी-सकलपुरा मार्ग का दोहरीकरण हो या आपके लिए आधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य हो या दशकों तक हमारे माथे के कलंक पुस्ता रोड लेकिन आपके आशीर्वाद से जब हमें मौका मिला तो आज हमारा पुस्ता रोड किसी स्वर्ग से कम नहीं है। लोनी को बहुत जल्द उसका पहला एलिवेटेड रोड भी मिलने जा रहा है। सहारनपुर मार्ग की भी तकनीकी दिक्कतें थी जिसका हल क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी के साथ बैठकर निकाल लिया गया है जल्द यह मार्ग भी बनकर तैयार होगा।  यह सब प्रदेश सरकार की साफ नियत और सही विकास के कारण संभव हो पाया है। आज लोनी में अधिकारी जनता की सुन रहें है क्योंकि हमने ऐसे दर्जनों अधिकारी जो भ्रष्टचार में संलिप्त थे उनको लोनी से बाहर का रास्ता दिखाया है, संस्पेंड करवा है। मेरी लोनी की हवा को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ हम रातभर लड़ते है, कई अवैध धंधों को हमने बंद करवाया है, जिसका असर हुआ है कि आज लोनी के प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है। मैं आप सभी का आह्वान करता हूं कि आप सभी अपनी जागरूकता और सजगता से लोनी को सुंदर, साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, सत्यप्रकाश चौधरी, सभासद प्रताम सिंह चरण सिंह, मुरारी लाल, सतवरी चौधरी, विजयपाल भाटी, छिद्दा सिंह, डॉ. सतीश भारद्वाज, कर्म सिंह व रजनीश आदि के साथ सैकड़ों की संखा में स्थानीय लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 


Post a Comment

0 Comments