अनीता सी मेश्राम ने कार्य के प्रति लापरवाही देख अधिकारियों को लताड़ा


अतुल त्यागी
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के हापुड विकास प्राधिकरण में बोर्ड बैठक में शामिल होने पहुंची मंडल के कमिश्नर अनीता सी मेश्राम बोर्ड बैठक में मंडल कमिश्नर के पहुंचते ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपने-अपने विभाग की तैयारियों में जुट गए मंडल कमिश्नर करीब 4:00 बजे बोर्ड बैठक में पहुंची। जिसके बाद करीब 5:30 बजे हापुड़ की तहसील सभागार में पहुंची तथा तहसील का निरीक्षण किया। तहसील का जनता से निरीक्षण करते हुए सभी विभागीय कार्यों को जांच करते समय मंडल कमिश्नर ने कुछ कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। तहसील अधिवक्ता एक ज्ञापन के माध्यम से तहसील को आगे दूर बनाए जाने पर विचार करने की बात कहीं जिस पर उन्होंने कहा कि जिस समय जमीन देखी जा रही थी तथा बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रारंभ उस समय आप लोगों ने आपत्ति दर्ज क्यों नहीं बिल्डिंग बनाकर तैयार हो चुकी है। आपकी समस्या का निराकरण संभव नहीं है। बल्कि आपके सहयोग हेतु नये भवन के आस-पास पुलिस व्यवस्था प्रदान कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि मंडल कमिश्नर अनीता सी मेश्राम तहसील का निरीक्षण करने के बाद हापुड़ की नगर कोतवाली पहुंची तथा यहां भी जनता से संबंधित एवं अपराधियों के रजिस्टर अपराधियों की स्थिति एवं माल खाने में जमा स्थिति के साथ सभी रिश्तो का गहनता से निरीक्षण किया यहां भी उन्होंने छोटी मोटी त्रुटि पाए जाने पर अधिकारियों को क्लास लगाई तथा नसीहत देते हुए आगे करने की बात कही इसके बाद मंडल कमिश्नर कोतवाली से मेरठ के लिए प्रस्थान कर के जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।


Post a Comment

0 Comments