भारत सरकार के लेखा की मासिक समीक्षा


नई दिल्ली। 
भारत सरकार के जुलाई, 2019 तक मासिक लेखा को समेकित करके रिपोर्ट प्रकाशित की गई। रिपोर्ट की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं-
भारत सरकार को जुलाई, 2019 तक 3,99,673 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। (कुल प्राप्तियों के 2019-20 समतुल्य बजट अनुमान का 19.19 प्रतिशत) इसमें 3,38,705 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को निवल), 43,905 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 17,063 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों में ऋणों की वसूली (4,705 करोड़ रुपये) और विनिवेश प्राप्तियां (12,358 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
भारत सरकार ने इस अवधि तक 1,99,912 करोड़ रुपये कर में हिस्से के रूप में राज्य सरकारों को हस्तांतरित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12,502 करोड़ रुपये कम हैं।
भारत सरकार ने कुल 9,47,278 करोड़ रुपये व्यय किए है। (समतुल्य बजट अनुमान 2019-20 का 34 प्रतिशत) इसमें 8,39,673 करोड़ रुपये राजस्व लेखा में और 1,07,605 करोड़ रुपये पूंजी लेखा में खर्च किए गए हैं। कुल राजस्व व्यय में 1,83,524 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान में और 1,69,660 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडियों के लेखा में खर्च किए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments