चोरी हुआ ट्रक मय सरिया बरामद, चोर गिरफ्तार



राजेश भास्कर
गाजियाबाद। थाना मुरादनगर ट्रक मय सरिया के गुम करने वाला शातिर ट्रक ड्राईव मय ट्रक मय सरिया के गिरफ्तार। श्री सुधीर कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं प्रभात कुमार क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद के निर्देशन में ट्रक बरामदगी हेतु व अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रक नं0 एचआर55पी 5344 मय सरियो के गुम करने वाले शातिर ट्रक ड्राईवर बबलू पुत्र राम बहोर निवासी रामपुर कसिया थाना उदयपुर जिला प्रताप गढ को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशा देही से ट्रक मय सरियो को जंगल ग्राम मथुरा पुर चौकी क्षेत्र पाईप लाइन थाना मुरादनगर से बरामद किया गया। अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 408/411 भादवि से अवगत कराकर जेल भेजा जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण में मनोज कुमार पुत्र कैलाश चन्द निवासी गली नं0 1,529 नत्थुपुरी बुराडी कालोनी दिल्ली 84 ने एक लिखित तहरीर देकर अवगत कराया था कि वादी के ट्रक ड्राईव द्वारा ट्रक मय सरियो के मुरादनगर क्षेत्र में कही गुम कर दिया गया है। जिसके सम्बन्ध थाना मुरादनगर पर मु0अ0सं0 732/19 धारा 406/411 भादवि बनाम ट्रक ड्राईवर बबलू पुत्र राममोहर निवासी रामपुर कसिया साईधाम उदयपुर प्रतापगढ पंजीकृत किया गया। ट्रक ड्राईवर बबलू उपरोक्त द्वारा ट्रक को खुद गायब करने के बाद थाना साहिबाबाद को यह सूचना दी कि उससे अज्ञात बदमाशो द्वारा ट्रक मय सरियो के लूट लिया गया है। उक्त घटना की जांच व थाना मुरादनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 732/19 की विवेचना से यह बात प्रकाश में आयी कि ट्रक ड्राईवर बबलू द्वारा ट्रक को स्वयं बेईमानी की नियत से गायब किया गया था, तथा ट्रक ड्राईवर द्वारा उक्त घटना को लूट में बदलने का प्रयास किया गया। अतः थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा करीब 5 लाख रुपये का सरिया व 6 लाख रुपये का ट्रक कुल 11 लाख रुपये की चोरी/गायब की गयी सम्पत्ति को बरामद किया गया है। नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तबबलू पुत्र राम बहोर निवासी रामपुर कसिया थाना उदयपुर जिला प्रताप गढ,  बरामद सामान में ट्रक नं0 एचआर55पी 5344 मय 100 कुन्टल सरिया (11 लाख रुपये की बरामदी) पुलिस टीम(1) उ0नि0 जोगेन्द्र सिंह मलिक (2) हे0का0 432 नूरद्दीन बरामद किया गया।


Post a Comment

0 Comments