इंदिरापुरम थाना: गुमशुदा चार लड़कियो का सकुशल बरामद


राजेश भास्कर—
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद इंदिरापुरम क्षेत्र से अचानक एक साथ गायब हुई 04 लडकियां मात्र 05 दिन में सकुशल बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर च क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में नाबालिक बच्चों के अपहरण की घटनाओं की गम्भीरता तथा दिन दहाड़े हुए नाबालिक बच्चे के अपहरण से समाज में व्याप्त रोष को दृष्टिगत रखते हुए चौकी क्षेत्र प्रहलाद गढी से 23 अगस्त को अचानक सनसनीखेज तरीके से 04 लडकियां गायब हो गयी थी प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना इंदिरापुरम पर अ0स ) - 1856 / 19 धारा 385 भादवि पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम के नेतृत्व में चौकी प्रभारी प्रहलाद गढी व थाना इंदिरापुरम की एसओजी टीम को उक्त घटना का सफल अनावरण हेतु लगाया गया था । उक्त टीम द्वारा तत्परता से कड़ी मेहनत व लगन से कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया ( फेसबुक , ट्वीटर , व्हाट्सएप, सर्विलांस ) व अन्य माध्यमों से आपसपास के जनपदों के भीड भाड वाले इलाके माल एवं औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार कराकर कडी मेहनत के बाद 29 अगस्त को प्रभारा निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में मोहननगर गाजियाबाद से गुमशुदा  04 लडकियो का सकुशल बरामद किया गया । बरामद लडकियों से पूछताछ व जानकारी की गयी तो बताया कि हम लोग एक साथ डांस सीखते थे उसी दौरान टिक - टोक पर वीडियो बनाने का शौक हुआ तथा अपने डांस गाने की वीडियो क्लीप बनाकर यूट्यूब सोशल मीडिया के जरिए अपने आप को प्रसिद्ध करके टेलीफिल्मों व टीवी सीरियलों में काम करने के उदेश्य से घर से भागने का प्लान बनाया और 23 अगस्त को घर से भागकर काम की तलाश में आसपास के जनपदों में घूम रहे थे । आज भी हम लोग किसी कार्य से मोहननगर आये थे कि तभी अचानक आप लोगों ने पकड़ लिया । बरामद लडकियो के नाम पते में चित्रा शर्मा पुत्री तुलसीदास निवासी प्रहलादगढी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद। उम्र - 10 वर्ष, साक्षी पुत्री सुरेश कुमार निवासी प्रहलादगढी थाना इंदिरापुरम गा०बाद । उम्र - 12 वर्ष,  माही शर्मा पुत्री तुलसीदास निवासी प्रहलादगढी थाना इंदिरापुरम गाबाद । उम्र - 14 वर्ष, दीक्षा पुत्री महेन्द्र सिंह निवासी प्रहलादगढी थाना इंदिरापुरम गाबाद। उम्र - 21 ।वर्ष गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा, उ0नि0 नरपाल सिंह, चौकी प्रभारी प्रहलाद गढी, हे0का0 कृष्णवीर सिंह, हे0का0 राजकुमार सिंह, का0 योगेन्द्र सिंह, का0 सतेन्द्र सिंह, का0 सोनिया उपरोक्त सनसनीखेज घटना की अलपसमय में अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी हैं


Post a Comment

0 Comments