जल निकासी न होने के कारण नगर पालिका के खिलाफ फूटा गुस्सा ,की जमकर नारेबाजी


गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद लोनी के वार्ड नं0 46 के खुशहाल पार्क मुरमुरा कॉलोनी में स्थित तालाब की समस्या को लेकर कॉलोनीवासियों ने नगर पालिका के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि करीब 6 बीघा सरकारी भूमि में तालाब है। जिसके किनारे पर चारो तरफ मकान बन चुके है तथा लोग निवास कर रहे है।उक्त दर्जनो मकानों के सामने तालाब ओवर फ्लो होने के कारण पानी भरा है तथा कुछ मकानों की 3 साइड की दीवार पानी से जलमग्न है। लोगो का आरोप है कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व चेयरमैंन को भी कई बार लिखित शिकायत कर मिल चुके है।लेकिन पानी की निकासी की कोई भी व्यवस्था नही हो पाई है। घर के सामने व दीवारों के नीचे दूषित पानी भरा रहने के कारण बीमारी भी फैल रही है तथा कभी भी कोई भी मकान गिरकर बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रीन सिटी निवासी आकाश का कहना है कि नगर पालिका के चक्कर लगाकर थक चुके है।उनका आज का कार्यक्रम नगर पालिका चेयरमैंन रंजीता धामा के पुतला दहन करने का था लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया। उन्होंने नगर पालिका परिषद को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही तालाब के पानी की निकासी नही हुई तो जल्द ही प्रशासन से अनुमति लेकर पुतला दहन व धरना प्रदर्शन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी मकान के गिरने से अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी। वही वार्ड नं0 46 से पूर्व सभासद प्रत्याशी आफताब आलम ने बताया कि उक्त तालाब के पानी की जद में कई मकान आ चुके है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगो मे तरह तरह की बीमारी फैल रही है। अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई निस्तारण नही तलाश किया तो गम्भीर परिणाम हो सकते है।


फोन नम्बर 
आकाश - 9315757373
आफताब आलम -9811801508


Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल