जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की बैठक आयोजित


गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमत्री रवि सिंचाई योजना, आत्गा गवर्निग बोर्ड एवं प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की बैठक की गयी प्रधानमत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा स्प्रिकलर सेट तथा ड्रिप सिचाई पति के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। उद्यान विभाग द्वारा विभागीय लक्ष्यों के अतिरिक्त 1500 है0 के लक्ष्य की योग की गई। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि खेत तालाब योजनान्तर्गत 2 तालाबों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिनकी कीमत रू0 105000.00 है, जिस पर 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा देय है। उप कषि निदेशक गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर पम्प योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में 50 सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष 49 लाभार्थियों के सोलर पम्प लगाये जाने की प्रकिया जारी है. अवशेष एक लाभार्थी का लक्ष्य प्राप्त हो गया है, जिसका चयन कर लिया गया हैजिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषक चयन की प्रकिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जायें तथा जन प्रतिनिधियों का अवश्य सहयोग लिया जायें। आत्गा गवर्निग बोर्ड बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि कुल 106 लाख की योजना प्राप्त हुई है, जिसमें कषि से सम्बन्धित विभागों का भी समावेश किया गया है। तथा उद्यान विगाग, गन्ना, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा एन0जी0ओ0 के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यों को ऑवटन का सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। जनपद में अग्रणी कृषकों से कार्य कराने का भी अनुमोदन दिया गया। वीज विधायन संयन्त्र की स्थापना हेतु इनविक्टस कम्पनी के प्रस्ताव को इस निर्देश के साथ निरस्त कर दिया गया कि उनके पास भूमि की लीज के कागज नही है। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018-19 में जनपद में कुल 1798 कृषकों द्वारा फसल बीमा में आवेदन किया गया, जिसके सापेक्ष कुल 188 दावे प्रस्तुत किये गये, जिनका कुल भुगतान रू0 6 लाख 59 हजार का भुगतान टाटा ए0आई0जी0 ए0आई0जी0 इन्श्योरेन्स कम्पन्नी द्वारा कृषकों को कर दिया गया, वर्ष 2018-19 में दावों का शत - प्रतिशत भुगतान किया गयावित्तीय वर्ष 2019-20 खरीफ में 1747 कृषकों का फसल बीमा यूनाईटेड इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिला स्तर पर बीमित कृषकों की समस्याओं का त्वरित निदान जायें। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा0 अरविन्द कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार, इफको के जिलाप्रबन्धक ब्रजवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा0 राकेश कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी चरन सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुषमा सूद तथा अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रगतिशील कृषक जितेन्द्र, प्रमोद त्यागी आदि उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments