करोड़ो रूपये की स्टाम्प चोरी के मामले में जांच ​टीम ​गठित



राजेश भास्कर—
साहिबाबाद। जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में करोड़ो रूपये की स्टाम्प चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर अतिरिक्त आयुक्त स्टाम्प केके सिंह के निर्देशन में डीआईजी नोएडा जीपी सिंह एआईजी मुख्यालय एम के सक्सेना, एआईजी केके मिश्रा डिप्टी रजिस्ट्रार तृतीय सुरेश मौर्य डिप्टी रजिस्ट्रार द्वतीय नवीन कुमार शर्मा की एक जांच टीम जांच करने लखनऊ से 3 दिन से गाजियाबाद आई हुई है ।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह  स्पेशल टीम आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित ए आई जी स्टाम्प कार्यालय में पँहुच कर  
शिकायत कर्ता /मानव अधिकार कार्यकर्ता  राजीव कुमार शर्मा सहित रजिस्ट्री विभाग और स्टाम्प विभाग के अधिकारियों के भी ब्यान दर्ज कर आगे की कार्यवाही करेगी ।
जानकारी के अनुसार मोहन नगर तिराहे पर बने वर्ल्ड स्क्वायर माल में बनी दुकानो की रजिस्ट्रीया माल प्रबंधन द्वारा वर्ल्ड स्क्वायर माल की बजाय अर्थला गाँव की कमर्शियल स्पेस दिखाकर की गई है जिसमे करोड़ो रूपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी की जाने की आशंका है।
वहीँ इस टीम को साहिबाबाद की शहीद नगर कंलोनी में भी करोड़ो रूपये की कई प्रोपर्टी की खरीद फरोख्त  में भी स्टाम्प चोरी की आशंका है ।
इस जाँच टीम के अधिकारियों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय में पँहुच कर इस मामले में शिकायत करने वाले शिकायत करता  राजीव कुमार शर्मा के बयान दर्ज किए इस मामले में जाँच जारी है जाँच टीम ये भी जाँच कर रही है कि इस मामले में काला बाजारी यानी कि ब्लैक मनी या हवाला का पैसा तो नही लगा है शिकायतकर्ता  राजीव कुमार शर्मा की माने तो इस मामले में जीडीए नगर निगम विधुत विभाग सहित कई विभागों के वर्तमान एवं पूर्व अधिकारियों पर भी गाज गिरने की सम्भावना है।


Post a Comment

0 Comments