मानव कल्याण सेवा संस्था द्वारा जारी है अभियान ''गड्ढ़े मुक्त करेंगे सड़के''


लोनी। मानव कल्याण सेवा संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी अपने सहयोगी सहित 7000 चटकाए प्ले कर सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक श्रमदान किया जगह-जगह भारी गड्ढों में तब्दील हो चुका रोड को ईट बिछाकर रोड को गड्ढा मुक्त किया रोडवेज की बस इनदरापुरी बस स्टैंड के पास अपने सहयोगी सहित हम ईट बिछा रहे थे तभी दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर चलने वाली उत्तर परिवहन की बस रुकी उसका ड्राइवर और कंडक्टर दोनों उतरकर हमारे साथ कीट बिछाने लगे और गले मिलकर उन्होंने कहा क्या भैया हमारे लिए तो आप देवदूत बनकर आए हो क्योंकि मुझे यहां से दो बार आना जाना पड़ता था बस लेकर और मुझे डर लगता था कि कभी गाड़ी ना पलट जाए और कोई दुर्घटना ना हो जाए ताकि मेरा अब रिटायरमेंट का समय है और मैं बहुत चिंतित था इस रोड के गड्ढों को लेकर और बस के यात्रियों को लेकर आज आपने इन गड्ढों को भरकर लाखों हजारों उन मुसाफिरों को राहत दी है जो इस रोड से गड्ढों में गिरकर चोटिल और दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे तब मुझे एहसास हुआ वास्तव में इन गड्ढों से लोनी के लोग तो परेशान थे ही शामली बड़ौत बागपत मुजफ्फरनगर से आने वाले यात्री जो दिल्ली जाते थे वह भी डरते थे बहुत से लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया था पर यह समस्या बहुत विकराल थी आज मुझे खुशी है आज एक्साइड लोनी तिराहे से लेकर इनदरापुरी चौकी के पास तक हमने सुचारू रूप से इसे चालू कर आम जनमानस को समर्पित किया इसमें क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी तन की सेवा देकर ईट बिछाने में हमारा सहयोग किया आसपास के लोग बहुत खुश थे आज फिर एक दीपक जलाया उन गड्ढों में ताकि जो लोग यहां से गुजरते थे उन्हें यह गड्ढे नजर नहीं आते थे लेकिन अब एक समस्या हमारे सामने खड़ी हो गई है चुनौती बनकर नालों का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर आ रहा है जिस कारण हमारी मुहिम ढीली पड़ रही है और हमें डर सता रहा है हमारी मुहिम कहीं इस पानी की भेंट ना चढ़ाएं इसलिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से निवेदन दोनों साइड के नालों को अगर साफ करा दें तो बहुत मेहरबानी होगी अन्यथा हमें अपनी निधि से ही जेसीबी मशीन लाकर सफाई करानी पड़ेगी और लोनी के आम जनमानस से निवेदन इस मुहिम को चलने और चलाने में हमारी मदद करें ताकि यह रोड जल्दी ही गड्ढा मुक्त और जलभराव की स्थिति से दूर हो जाए मजदूर हो या किसान या सरकारी कर्मचारी सभी इस रास्ते से दिल्ली चिकित्सा संबंधित रोजगार संबंधित शिक्षा संबंधित आदान-प्रदान होते थे और रोज कहीं ना कहीं वो लेट हो जाते थे जिस कारण उनकी एब्सेंट लगती थी और वह परेशान थी आज ने बहुत खुशी हुई जब इस रोड से गुजर रहे थे हमने भी इस विकराल रूप ही जन समस्या को लेकर चुनौती स्वीकार की है जब तक नहीं रुकेंगे हम जब तक इस रोड का कायाकल्प ना करते अब चाहे आंधी आए या तूफान आए।
सभी पत्रकार भाइयों से निवेदन इलेक्ट्रिक मीडिया या प्रिंट मीडिया हो आप सब के सहयोग से 15 लाख की आबादी वाले रोने की आवाज ऑन संबंधित प्रशासनिक अधिकारी वह हमारे प्रिय है जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से सुमित धामा रवि शर्मा जी शिव कुमार वशिष्ठ ठाकुर विश्वनाथ सिंह सुनील कुमार सोनू बंसल मोनू कुमार और मुकेश कुमार कमांडो मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments