Sunday 25 August 2019

मानव कल्याण सेवा संस्था ने भरे सड़कों पर गड्ढे


लोनी। मानव कल्याण सेवा संस्था और उनके सहयोगियों ने लोनी तिराहे से लेकर बलराम नगर तक के गड्ढे मुक्त करने की जो अभियान चलाया था वह आज 3 घंटे का कार्य कर मुक्त करने का कार्य किया है इस मौके पर रवि शर्मा जी सुमित धामा जी सुशील कुमार सोनू बंसल मोनू कमांडो मनोज कौशिक शंकर दयाल बृजेश चौधरी आदि लोग इस मुहिम में जुड़कर गड्ढा मुक्त करने में अपना तन का योगदान दिया और इस मुहिम को आगे चलाने के लिए उन्होंने अपनी सहमति जताई अभय अभियान रोज गड्ढा मुक्त करने में और जोरदार तरीके से चलेगा अभी तो शुरुआत है पूरा रोड अभी बाकी है और मैं आवाहन करता हूं लोनी की 15 लाख की आबादी में आओ इस मुहिम से जुड़ कर इसमें अपना योगदान दें और गड्ढा मुक्त कर उन बहन भाइयों को जो इस रास्ते से गुजरते हैं चोटिल होने से बचाएं और उन हादसों में जो गड्ढे दावत दे रहे हैं उनका इंतजार ना करते हुए जल्दी से जल्दी ने भरने का काम करें


No comments:

Post a Comment