ग़ाज़ियाबाद। फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट द्वारा कैंसर के बारे में जानकारी देने व कैंसर से बचाव कैसे हो पाए इसके लिए एक अवेयरनेस प्रोग्राम आईटीएस कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद मे रखा गया जहां उपस्थित सैकड़ों छात्रों को व शिक्षक गणों को कैंसर के बारे में फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सुरेश कुमार सीनियर कंसलटेंट ऑनको सर्जरी ने बहुत सरल तरीके से बताया। डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि कैंसर कोई भयावह बीमारी नहीं है न ही इस बीमारी से घबराने की कोई जरूरत है बशर्ते समय से इस बीमारी के बारे में पता लगना जरूरी है। अगर समय से पता लगा लिया जाए तो कैंसर का इलाज संभव है। डॉक्टर सुरेश ने बताया कि उनका ट्रस्ट कैंसर के खिलाफ अपनी जंग स्कूलों कॉलेजों आरडब्लूए के साथ मिलकर जारी रखेगा ताकि सभी लोग जागरूक हो जाएं और इस बीमारी को पनपने से पहले ही समाप्त कर दें इसके लिए सभी लोगों को सजग रहना पड़ेगा।
फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा नैन ने बताया की महिलाओं में सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की समस्याएं आती हैं जिसके लिए महिलाएं खुद भी सेल्फ डायग्नोज करके बीमारी का पता लगा सकती हैं। जिनके कुछ लक्षण होते हैं उन लक्षणों के आधार पर इन दोनों कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इस जागरूकता कैंप में कॉलेज प्रबंधन के अलावा कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया और कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी ली इस मौके पर फैमिली हेल्थ केयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment