पुलिस आलाधिकारियों के आश्वासन के बाद चैयरमैन ने किया धरना समाप्त



साजिद खान—
लोनी। रामपार्क कॉलोनी वॉर्ड-46 में बुधवार शाम लोनी नगरपालिका अध्यक्ष विकास कार्यों का उद्घाटन करने गईं थीं। आरोप है कि कॉलोनी के कुछ लोगों ने जमकर नारेबाजी करते पत्थरबाजी की थी। इस घटना के बाद चेयरमैन रंजीता धामा ने ट्रॉनिका सिटी थाने में पथराव करने और नारेबाजी करने वालों के खिलाफ तहरीर दी थी। प्रतिनिधिमंडल में सभासद इसरार बेग, बबलू शर्मा, अमित तोमर, कमल शर्मा, बिल्लू अल्वी, निशांत धामा, देवेंद्र पाल, मुकेश पाल, मनीष ठाकुर, प्रेमशंकर दुबे आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की गयी थी कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाहीं की जायें। 



उसी के मद्देनजर चैयरमैन पर हुए हमले के खिलाफ लोनी चैयरमैन अपने समर्थकों एवं पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गयी हैं। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। जिसके बाद लोनी चैयरमैन श्रीमति रंजीता धामा ने धरना समाप्त कर दिया।
वहीं आज लोनी में ममता के समर्थकों ने ममता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर खबरे आ रही थी। किन्तु ममता के समर्थन में वहां कुछ ही लोग पहुंचे। 


Post a Comment

0 Comments