सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल मे  राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद  के जन्मदिवस पर  अंतर सदऩीय़ खेल प्रतियोगिताएं कराई गई ।  इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सविता गुप्ता जी ने बच्चों को बताया कि आज के समय में हम खेलों द्वार ही स्वस्थ रह सकते हैं ओर देश आगे प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते हैं क्योकि  स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क  वास करता है । इस अवसर पर स्कूल की शैक्षिक प्रमुख श्रीमती तानिया जी ने बच्चों को अपने जीवन मे खेलों सामिल करने  व खेलेंगे और खेलना सिखाएंगे कि सपथ दिलाई  तथा प्रतियोगिता में जीते बच्चों को पुरस्कार वितरित किए । इससे पहले बच्चों द्वार  राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व व  हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जिनके जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है उनके बारे मे बच्चों द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया । इस अवसर पर अनेक  प्रतियोगिताएं कराई गई जैसे  टेबल टेनिस, योगा, दौड़ व फ्लाइंग टेनिस प्रमुख थी । प्रतियोगिताओं के रिजल्ट इस प्रकार रहे  
सब जूनियर बालक टेबल टेनिस शौर्य सिंह पटेल सदन प्रथम, राघव कुमार नेहरू सदन द्वितीय व तुषार कुमार सदन  तृतीय स्थान पर रहे ।
सब जूनियर बालिका वर्ग में य़सी शर्मा पटेल सदन प्रथम, जानवी सिंह नेहरू सदन द्वितीय वानी सुभाष सदन तृतीय स्थान पर रही ।जूनियर बालक वर्ग:-हिमांशु राजपूत सुभाष  सदन प्रथम, शिवांश राजपूत पटेल सदन दितीय अक्षत शर्मा गांधी सदन तृतीय स्थान पर रहे!  
जूनियर बालिका:- यससवी सिंह पटेल सदन प्रथम आराध्या यादव गांधी सदन दितीय वंदना चौहान नेहरू सदन तृतीय स्थान पर रही ।
योगा प्रतियोगिता में सार्थक प्रथम ऋषभ यादव दितीय चेतन सिंह तृतीय स्थान पर रहे आकांक्षा  प्रथम मुसलमान यादव दितीय शालनी यादव  तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड मे  बालक वर्ग में हर्ष राठौर प्रथम चेतन सिंह दितीय व  मयंक वशिष्ठ तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में आराध्या यादव प्रथम सानवी शर्मा दितीय  शालीन  यादव तृतीय स्थान पर रहीं है।


Post a Comment

0 Comments