थाना कविनगर: दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार, चोरी का माल सहित हथियार बरामद
राजेश भास्कर—
गाजियाबाद। थाना कविनगर पुलिस ने एसएसपी द्वारा लूटरे/चोरो व शातिर अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान में थाना कविनगर पुलिस को सफलता मिली। पुलिस को मुख़बिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 2 शातिर लूटरे हथियारों से लैस होकर पासपोर्ट कार्यालय के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है। जिस पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान लूटरे विवेक पाठक व रमन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा कुलदीप सिंह, सहलेंद्र कुमार, कपिल कुमार, हेडकांस्टेबल विनोद, पंकज, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, हरेंद्र, अनुज आदि थे।
Comments
Post a Comment