त्यौहारों की तैयारियों में जुट जाये: जिलाधिकारी


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने दशहरा, दीपावली, छट पूजा आदि त्यौहारों की तैयारी में सभी सम्बन्धित विभागों को जुटने के निर्देश दिये है। त्यौहारों में आमजन को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने न केवल बैठक की है, बल्कि विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किये है। बरसात समाप्ति पर है, जिलाधिकारी ने निर्माण से जुडे़ विभाग यथा-एन0एच0ए0, पी0डब्लू0डी0, आर0ई0डी0, जिला पंचायत, आवास विकास परिषद, यू0पी0एस0आई0डी0सी0, नगर निगम, डूडा और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण विभागों को यह निर्देश दिये है कि वह सड़कों की टूटफूट का सर्वेक्षण करा लें और सर्वेक्षण के लिए 10 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट नव गठित जिला सड़क नियन्त्रण समिति (क्पेजतपबज त्वंक ब्वदजतवस ब्वउउपजजमम) को प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सर्वेक्षण के तत्काल बाद सड़कों की मरम्मत अभियान चलाकर दिनांक 10 सितम्बर, 2019 से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये है। यही नही जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को ड़िवाईड़रों की मरम्मत, उनकी रंगाई-पुताई एवं उन्हें आकर्षित बनाने के निर्देश दिये है। साईनबोर्ड, रिफलेक्टर इत्यादि को एजेण्डे़ में शामिल किया गया है। शहरी क्षेत्र में विकास विभागों के उद्यान खण्ड़ों को सेन्ट्रलवर्ज एवं पार्काे को सुसज्जित करने के भी निर्देश दिये है। बिजली के पोल्स की रंगाई, पेन्टिग व पोल पर लगी लाईट्स को भी आगामी 20 दिवसों में ठीक कराने के निर्देश जारी किये है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगे आने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका/नगर पंचायतों, पी0डब्लू0डी0, आवास विकास परिषद, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, बिजली विभाग इत्यादि को उच्चस्तरीय तैयारी किये जाने के निर्देश दिये गये है। 


Post a Comment

0 Comments