उत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता परामर्शदाती समिति की बैठक में डॉ. अतुल जैन ने उठाई उपभोक्ताओं की समस्याएं 


नई दिल्ली। कुछ समय पहले डॉ. अतुल कुमार जैन को रेलवे मंत्रालय भारतीय सरकार ने उत्तर रेलवे की क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता प्रामर्शदाती समिति का सदस्य नियुक्त किया था। इस समिति की नई दिल्ली में एक मीटिंग आयोजित की गयी जिसमे उपभोक्ताओं की समस्याओ पर चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए उपयुक्त कदम उठाये गए।  मीटिंग में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री टी पी सिंह, उपमहाप्रबंधक श्री विनम्र मिश्रा एवं अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित  थे।
मीटिंग के दौरान ग़ाज़ियाबाद से डॉ अतुल कुमार जैन ने कुछ ख़ास समस्याओ से समिति को अवगत कराया, डॉ. जैन ने बताया कि ग़ाज़ियाबाद दिल्ली के लिए एक एंट्री पॉइंट की तरह है और यहाँ से प्रतिदिन हज़ारो नागरिक रेल से सफर करते है पर लम्बे रुट के किये कुछ ट्रेनों को खासकर बन्दे भारत, श्रमशक्ति, राजधानी एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ता है जिससे बहुत असुविधा एवं समय बर्बाद होता है इन् यात्रियों की सुविधाओं के लिए इन दिल्ली से चलनी वाली गाड़ियों का ग़ाज़ियबाद में  स्टॉप और ग़ाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन की साफ़ सफाई की मांग की गयी।
इससे अलावा पिलुखवा क्षेत्र के नागरिको एवं दैनिक यात्रियों की सुविधा  के लिए पिलुखवा रेलवे स्टेशन पर फैज़ाबाद एक्सप्रेस 14205  / 14206   के स्टॉप की भी मांग की गयी है एवं सभी ट्रेनों में खासकर टॉयलेट्स की सफाई, कम्पार्टमेंट के सफाई, और गाड़ियों में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता में सुधार ले लिए भी चर्चा हुई।
डॉ. जैन ने बताया की मीटिंग में उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए अनेको अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई  और भारतीय रेलवे हमेशा उपभोक्ताओं के सुविधाओं में दिन प्रतिदिन सुधार के लिए प्रयासरत रहती है।


Post a Comment

0 Comments