उत्थान फाउंडेशन ने 5 रुपए में कराया जनता को भोजन


मोदीनगर। उत्थान फाउंडेशन की "अक्षत आहार योजना" के अन्तर्गत पाँच रुपए में संस्था ने मेक इन इंडिया के तहत स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया। 
संस्था की संस्थापक सचिव डॉ सोनिका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य हस्त-निर्मित सामान बनाने वाले व्यक्तियों को उनका उद्योग स्थापित करवाना व उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को समर्थित कर लोकल बाजार में बिक्री हेतु एक मंच दिलवाना हैं। संस्था की ओर से स्वरोजगार योजना का संचालन नगर प्रभारी महिला राशि कोटियाल को सौंपा गया है।
अक्षत आहार के साथ-साथ आचार, पापड़, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले व्यक्तियों अपने द्वारा निर्मित सामान प्रदर्शित कर उनकी बिक्री की।  कार्यक्रम में अध्यक्ष सी.ए. राहुल जैन, डॉ डी.के. अग्रवाल,  श्री सुनील भार्गव, श्री देवी शरण गर्ग, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्री सुनीत जैन, श्री यश अग्रवाल श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती नीरू भार्गव, श्री अनुराग तिवारी, आदि ने सहयोग दिया।


Post a Comment

0 Comments