Saturday, 24 August 2019

वोटर आई कार्ड बनवा कर,करो अपनी पहचान


सुनिए तो माँ जी ,ओ भाई साहब जरा ओ बहन
वोटर आई कार्ड बनवा कर,करो अपनी पहचान


अगला राज्य चुनाव का तुम्हारा ही है अब ठहरा
दिल्ली,हरियाण,महाराष्ट्र,झारखण्ड वाले श्रीमान


नई फ़ोटो आधार पैन कार्ड सब लिंक करवा लो
1 सितम्बर से 30 सितम्बर करते तुमसे आहवान


ये मत भूलो नई सरकार चुनना तुम्हारी जिम्मेदारी
जिम्मेदार मतदाता हिन्द के बनाओ नया हिंदुस्तान


जितनो गड़बड़ हुई वोटर लिस्ट में सुधरेगी ये अब
एस डी एम इलेक्शन का यही प्रचार यही गुणगान


साइबर कैफे या स्मार्ट फोन से वोटर लिस्ट लिंक में
कर लो खुद सुधार या बी एल ओ से रखो पहचान


एक ही नारा हम जिम्मेदार मतदाता भारत के बने
नहीं बनेंगे पप्पू कोई ,ना बनेगे हम कोई हलकान


राजीव कुमार
Sdm गांधी नगर दिल्ली 31


No comments:

Post a Comment