व्यापारियों की समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण करें: जिलाधिकारी


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जनपद के आर्थिक विकास में सभी व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः समस्त संबंधित अधिकारियों के द्वारा व्यापारियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप तत्काल प्रभाव से निस्तारण सुनिश्चित करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने की कार्रवाई की जाए ताकि जनपद गाजियाबाद का आर्थिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कलेक्ट्रेट के सभागार में मासिक व्यापार बंधु की बैठक में अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बहुत ही गंभीरता के साथ व्यापारियों की  समस्याओं के संबंध में गहनता के साथ अनुश्रवण किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याएं तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने गांधी नगर मार्केट में नाले बंद होने के कारण जलभराव से व्यापारियों के सामान को हुए नुकसान को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो वहां पर 13 स्थानों पर नाले हैं उनको तत्काल प्रभाव से खुलवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि किसी प्रकार का मार्केट में जलभराव न होने पाए। जिलाधिकारी ने नगर में छोटे बच्चों के द्वारा ऑटो का संचालन करने के संबंध में यातायात विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस संबंध में सघन ड्राइव चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनपद के यातायात एवं मुख्य मुख्य बाजारों में यातायात को सुगम बनाने के संबंध में कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करने के निर्देश यातायात विभाग के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बाजारों में चोरी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारीगण अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और विद्युत संबंधी समस्याओं के संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, उसकी रिपोर्ट भी तलब की है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों के द्वारा आज जो मुख्य समस्याएं उठाई गई हैं उनका सभी अधिकारियों के द्वारा चरणबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में आज उठाई गई समस्याओं का समाधान होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा एवं व्यापारी प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।


Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल