एनएचआई के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन

अतुल त्यागी ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नेशनल हाईवे पर बाईपास निर्माण का कार्य चल रहा है। जिस निर्माण कार्य के दौरान जा एन एच आई द्वारा किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया। वही हाईवे निर्माण में पड़ने वाले गावो को भी एनएचआई ने कोई रास्ता नहीं छोड़ा जिसको लेकर ग्रामीणों में अत्यंत रोष फेल गया। आपको बता दें कि ग्रामीणों के रोज के लिए किसान यूनियन ने आगे आते हुए विगत 15 दिन से हाईवे पर बैठकर अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर गांव के रास्ते में कट देने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप 5 तारीख में जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी थी। आपको बता दें आज 5 तारीख में करीब ढाई सौ से तीन सौ ट्रैक्टरों के साथ किसान यूनियन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची जहां जिलाधिकारी कार्यालय के चारों रास्तों को सील करते हुए उन्होंने कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान किसान यूनियन जिलाधिकारी आदित्य सिंह के कार्य से संतुष्ट नजर आए परंतु एन एच आई द्वारा की जा रही नजर अंदाज कार्यवाही से असंतुष्ट हो लिखित आश्वासन मांग पर अड़ी दिखाई दी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अभी तक किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं वही किसान नेता एनएचआई द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही जिलाधिकारी कार्यालय हटने की बात कर रहे हैं। धरने के दौरान जब हमारे संवाददाता ने किसान नेताओं से बात की तो किसान नेताओं ने जब तक रास्ता नही मिलेगा तब तक हाईवे निर्माण कार्य के दौरान एनएचआई द्वारा रास्ता नही दिया जायेगा तब तक नहीं हटेंगे की बात की इसके लिए उन्होंने अपने खाने-पीने तक का इंतजाम जिलाधिकारी कार्यालय में करने की बात भी कही है।


Post a Comment

0 Comments