रसम द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर राज पब्लिक स्कूल घूकना में सम्मान समारोह का आयोजन


रसम द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर राज पब्लिक स्कूल घूकना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चर्चा का विषय गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान रहा व गाजियाबाद हो या गाजीपुर स्थानीय जन भावनाओं के अनुरूप नाम बदलकर पूर्वजों को सम्मान दो पर टीचर्स डे के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता आदरणीय श्री अशोक भारतीय चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद ने अपने संबोधन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला व उपस्थित सभी टीचर का सम्मान करते हुए उनके हाथो देश के नौनिहालो के बेहतर भविष्य के निर्माण की कामना की व गाजियाबाद का नाम बदलने हेतु पहल पर संदीप त्यागी रसम का माला पहनाकर स्वागत किया व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया 
घूकना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने  बोलते हुए कहा कि शिक्षक ही देश का निर्माता है गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के समर्थन में 
हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया व सरकार से मांग की गई कि गाजियाबाद का नाम बदलकर कोई अन्य सर्वमान्य नाम प्रदान करो 
सामाजिक कार्यकर्ता 
संदीप त्यागी रसम राष्ट्रीय संयोजक रसम
ने डा सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को टीचर्स डे के रूप में मनाने व राधा कृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए ऐसा कहते हुए उपस्थित समस्त गणमान्य जन से हाथ उठवाकर गाजी शब्द को देशनिकाला हो अभियान के समर्थन में सहयोग मांगा 
गाजियाबाद का नाम बदलकर कोई अन्य सर्वमान्य नाम प्रदान करने की मांग पर सबसे सहयोग मांगा जिसे सभी सम्मानित साथियों ने स्वीकार कर तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया 
संदीप त्यागी ने शिक्षक शब्द का अर्थ समझाते हुए बताया 
शि - शब्द शिखर पर ले जाने 
क्ष - क्षमा की भावना रखने वाले
 क - कमजोरी दूर करने वाले 
ऐसे अनेको महान गुण धारण कर अपने जीवन में उतार कर उदाहरण प्रस्तुत करने वाले व्यक्तित्व ही वास्तविक अर्थ में गुरू बनने की गुरू होने की योग्यता रखते हैं 
तमन्ना दीपांशी सोनम अनामिका सोनी मनीषा रजनी शिवानी सिमरन काजल सुमित अभिनव आदि
विद्यार्थियों ने शिक्षक के रूप में आज अध्यापन कार्य किया जिन्हे सम्मानित किया गया 
11 शिक्षको को सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिनके नाम मंजू तोमर सुधा सीमा ज्योति संगीता कुसुम सावन हिमांशु मुख्य रुप से हैं
उपस्थित अतिथिगण को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया 
इस अवसर पर प्रमुख रुप से डा शरद गौतम शर्मा अमित चौधरी अजय वर्मा राजकुमारी त्यागी एम के त्यागी ऋषिक त्यागी 
पंडित अशोक भारतीय संदीप त्यागी रसम  
अमित वर्मा वीरेंद्र कँडेरे प्रमुख रुप से उपस्थित रहे 


Post a Comment

0 Comments