02/09/2019 को भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा जी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोनी नगरपालिका के कर्मचारियो के साथ खन्ना नगर नगरपालिका कार्यालय से 2सितंबर से लेकर 30सितंबर तक चलने वाले अभियान को लेकर सफाई कर्मचारीयों की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा जी ने बताया कि 2सितंबर से लेकर 30सितंबर तक संचारी रोगों जैसे मलेरिया, डेंगु, चिकनगुनिया आदि के नियंत्रण के लिये लोनी नगरपालिका की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोनी नगरपालिका के कर्मचारी जगह-जगह पर जाकर आम जन को साफ-सफाई को लेकर जागरूक करेंगे जिससे कि किसी प्रकार की बीमारी ना फैले व जनता स्वस्थ रहे।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष जी ने बताया कि अधिकतर रोग गंदगी मे रहने से फैलते हैं जब हमारे आस-पास मे गंदगी रहती है तो विभिन्न प्रकार के संचारी रोग फैलते हैं जिनकी चपेट मे आने से व्यक्ति गंभीर बीमार हो जाता है तथा कभी कभी तो मृत्यु भी हो जाती है ।
अत: हम सभी को इनसे बचने के लिये अपने जीवन मे कुछ बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिए जैसे अपने आस-पास गंदगी ना होने दे, मच्छरों से बचाव करे, पीने का पानी उबाल कर पिये, पूरी आस्तीन के कपडे पहने ,पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करे आदि ।
इन छोटी-छोटी बातों को अपने जीवन मे अपनाकर हम लोग संचारी रोगों से बच सकते हैं तथा परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं । इस अभियान के अन्तर्गत लोनी नगरपालिका के दुारा प्रत्येक वार्ड मे मच्छरों को मारने की दवाई का छिडकाव कराया जायेगा, साफ-सफाई पहले से अधिक करायी जायेगी, नालियों मे कीडे मारने की दवाई व फागिंग करवायी जायेगी ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, भण्डारी बाबू, विजय कुमार, रवि कुमार सहित सैकडों की संख्या मे सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment