ए.नागर
गाजियाबाद। वृंदा वूमेंस क्लब ने अपना दूसरा स्थापना दिवस आज आरडीसी गाजियाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रितु शर्मा ने विस्तार से विगत वर्ष में क्लब द्वारा समाज सेवा के कार्यों का विवरण दिया जिसमें पुलवामा में शहीद हुए अमित कुमार एवं प्रदीप कुमार के परिवारों को रू.50000 की आर्थिक सहायता इस क्लब ने प्रदान की थी क्लब ने विगत वर्ष में 7 बच्चों की फीस भी जमा कराई थी तथा उनकी शिक्षा का पूरा खर्च क्लब ने उठाया यह सभी बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं विगत वर्ष में स्कूलों में पंखे लगवाना विद्युत व्यवस्था का समुचित कार्य भी इस क्लब द्वारा कराया गया आने वाले वर्ष के बारे में क्लब की चेयरपर्सन नीरू तिवारी ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य यह क्लब करता रहेगा
इस अवसर पर नेहा जैन पीना स्वाति त्यागी अन्नू अनीता शर्मा रचना अग्रवाल मैं सभी को संबोधित किया तथा क्लब के बारे में और आने वाले वर्ष की गतिविधियों के बारे में आपस में चर्चा की क्लब की अध्यक्षा रितु शर्मा ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा आने वाले नव वर्ष की सभी को अग्रिम बधाई दी चेयरपर्सन नीरू तिवारी में सभी का अभिनंदन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment