एसआरसीए एकेडमी अभ्यास के लिए 1 सितम्बर से खुलेगी


समीक्षा न्यूज नेटवर्क


गाजियाबाद। एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी लॉकडाउन के बाद से बंद हैं अनलॉक 4 मे 1सितम्बर से एकेडमी खुलने जा रही हैं एसआरसीए के प्रबंधक एवं एनआईएस कोच अंकित यादव ने बताया भारत सरकार के द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा, साथ ही एसआरसीए मैनेजमेंट की तरफ से खिलाड़ियों के लिए अभ्यास के लिए गाइडलाइन्स जारी की गयी हैं सभी खिलाड़यों को अभ्यास के दौरान मास्क लगाना, फील्डिंग के दौरान ग्लॉव्स पहना, फोन मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए, सभी खिलाडी अपनी पानी की बोतल एवं सैनीटाइजर आपने साथ अवश्य रखें, बीमार व्यक्ति खासी जुखाम आदि लक्षण वाले व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा भारत सरकार के द्वारा सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा इस मौक़े पर एसआरसीए के अध्यक्ष   रामप्रकाश, क्रिकेट कोच विकास कुमार, बाबर अली, एडवोकेट मुशीर खान आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments