गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न


गाजियाबाद। गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक 107 एलजीएफ दुर्गा टावर आर डी सी राजनगर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के तत्वाधान में समाज हित, राष्ट्र हित, आयुर्वेद चिकित्सकों की रक्षार्थ व देश की एकता, अखंडता, संस्कृति, व आयुर्वेदिक चिकित्सा वैध परंपराओं तथा देश को समृद्धशाली बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इतिहास साक्षी है कि चिकित्सक चाहे कोई भी पेथी से अपनी योग्यता हासिल की हो ।वह सर्वे भवंतु सुखिनः तथा विश्व के प्राणी मात्र के कल्याण की कामना करने वाला है प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन की ऐतिहासिक व सामाजिक प्रतिष्ठा को निरंतर बनाए रखने हेतु, व संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान के सिद्धांतों व संस्कारों से प्रेरित प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड आपसे अपेक्षा करती है कि संगठन के मूल उद्देश्यौ को  साकार रूप देने हेतु। इस महान अभियान में सहयोग प्रदान करेंगे ।आज दिनांक 20,8, 2020 को आपकी संगठन के प्रति जागरूकता, एवं सक्रियता, एवं कर्मठता की दृष्टिगत करते हुए आपको एसोसिएशन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए। डॉ डीपी नागर को कार्यकारी अध्यक्ष  पद पर मनोनीत किया जाता है और डॉक्टर मुसव्विर अली को  मीडिया प्रभारी व डॉक्टर सपन सिकदर को संगठन मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है ।हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास भी है। कि प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा उद्देश्यों की पूर्ति एवं आजीवन सदस्य बनाने में अपना अतुलनीय योगदान देते हुए। आप संगठन को सशक्त संबल प्रदान करेंगे तथा एसोसिएशन के संगठन एवं हितों की रक्षा में पूर्ण समर्पण भावना से हमारा सहयोग करेंगे एवं समय-समय पर अपने द्वारा एसोसिएशन के लिए किए गए कार्यो की प्रगति की सूचना से संस्थापक अध्यक्ष को अवगत कराते रहेंगे। भगवान धन्वंतरी का  अनुग्रह  एवं आशीर्वाद सदा आप सब को प्राप्त हो इसी मंगल कामना के साथ।
बी के शर्मा हनुमान
संस्थापक अध्यक्ष प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन


Post a Comment

0 Comments