केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत परिषद की अनेक शाखाओं के विद्यार्थियों व अधिकारियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लिया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने अलग अलग स्थान पर सोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए वर्चुअल दौड़ में भाग लिया।
गाज़ियाबाद में राजनगर स्थित सेंट्रल पार्क से शिवम अस्पताल तक परिषद के 50 युवकों ने व्यायामाचार्य सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में फिट इंडिया फ्रीडम रन में भाग लिया।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के महान् खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन मनाया जाता है। दुनिया भर में हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान् व कालजयी हॉकी खिलाड़ी 'मेजर ध्यानचंद सिंह' जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया,उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस वर्ष परिषद ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से युवाओं को इस कोरोना काल मे  स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभियान का शुभारंभ किया,जिसके तहत दो अक्टूबर तक छात्र खिलाड़ी,छात्र व समस्त देशवासियों से अपनी इच्छानुसार समय निकालकर अपने नियत स्थान पर प्रत्येक दिन दौड़ या वॉक करने की अपील की थी।इसके लिए शारीरिक दूरी का ख्याल रखना आवश्यक था।इसकी फोटो, वीडियो व दूरी नापने के पैरामीटर अपनी स्वेच्छा से चयनित कर प्रयोग करना था।इसके तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से सैकड़ों व्यक्तियों ने तीन किलोमीटर दौड़ व वॉक में हिस्सा लिया,जिसमें फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों के मन में उत्साह के साथ साथ प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ा देता है और यह हमारी नींद कम करता है इससे हमें सुबह उठने पर तकलीफ नहीं होती हृदय रोग, रक्तवाहिका रोग,टाइप 2 मधुमेह और मोटापा जैसे समृद्धि के रोगों को रोकने में मदद करता है।यह मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है और तनाव को रोकने में मदद करता है।
इस अवसर पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की विभिन्न शाखाओं ने गाजियाबाद, लखनऊ,दिल्ली,बिहार,जम्मू, करनाल,मथुराअलीगढ़,बादली आदि अनेक स्थानों पर खेल कूद व दौड़ के कार्यक्रमों का आयोजन किया।


Post a Comment

0 Comments