नागरिकता रद्द कर आमिर को भेजा जाए तुर्की: पं ललित शर्मा


समीक्षा न्यूज
लोनी। भाजपा नेता और लोनी विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की भारत विरोधी रुख रखने वाले तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात पर नाराज़गी जताते हुए लोनी के संगम विहार में पुतला फूंकते हुए आमिर खान मुर्दाबाद की नारेबाजी की।
भाजपा नेता ललित शर्मा ने पुतला दहन के बाद कहा कि जिस देश ने आमिर खान को प्यार दौलत शौहरत सब दिया वही आमिर खान हमेशा देश के ख़िलाफ़ जाकर खड़ा होता है चाहें वो पाकिस्तानी जमात के मौलाना के साथ दोस्ती हो या टर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मुलाकात। जबकि टर्की कश्मीर, सीएए मसले पर हमेशा पाकिस्तान के साथ रहकर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलता आया है तो आमिर खान को क्या क्या जरूरत पड़ी थी वहां जाकर उनसे मुलाकात की। यहीं आमिर खान भारत के मित्र देश इजरायल के प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं करेंगे। ऐसे लोगों को भारत जैसे शांतिप्रिय देश में डर लगता है लेकिन तुर्की जैसे कट्टरपंथी देशों में डर नहीं लगता। ऐसे लोगों की नागरिकता रद्द कर इन्हें तुर्की भेजना चाहिए। यह लोग देश को खोखला करने का कार्य कर रहे है।
इस दौरान संगम विहार मंडल के महामंत्री कमल प्रकाश पूर्व सभासद अजीत पाल कश्यप प्रिंसिपल राजकुमार गौड़, प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, आकाश राजपूत, विक्की पंडित, विवेक कश्यप, नितेश ठाकुर, लक्ष शर्मा, अमित गुप्ता संजीव ठाकुर राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments