शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क में “स्वतंत्रता दिवस समारोह” आयोजित



साहिबाबाद। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “स्वतंत्रता दिवस समारोह” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद रहे, अध्यक्षता वार्ड 85 नगर निगम गाजियाबाद की पूर्व प्रत्याशी संजू शर्मा समाजवादी पार्टी ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संचालन विधान सभा अध्यक्ष साहिबाबाद विधान सभा सरदार अवतार सिंह काले ने किया, समारोह में मुख्य वक्ता राम दुलार यादव वरिष्ट नेता समाजवादी पार्टी ने भी भाग लिया, ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, महात्मा गाँधी अमर रहे, शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे, भारत माँ के उन अमर सपूतों को नमन किया गया, स्मरण किया गया, जिन लोगों ने जेलों में असहनीय कष्ट झेला, तथा आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दे दी।



   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा हम आज यहाँ 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए है, हमें उन भारत माँ के अमर सपूतों को नमन करना है जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व अर्पण कर ब्रिटिश शासन से देश को मुक्त कराया। शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों ने इसलिए अंग्रेजों को भारत से भगाया कि देश के लोगों के हाथ जब सत्ता आयेगी तो भारत में असमानता दूर होगी, सामाजिक न्याय मिलेगा, सभी को उन्नति करने का अवसर मिलेगा। समाज, देश में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम होगा। कोई भी किसी से जाति, धर्म, रंग, नस्ल के कारण भेद-भाव नहीं करेगा। सबको शिक्षा, रोजगार मिलेगा, देश में समता, सम्पन्नता आयेगी। लेकिन 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम कहना चाहते है कि जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था उससे हम मीलों दूर है, यहाँ भूख, पीड़ा, दर्द, बीमारी, बेबसी में कोई कमी नहीं आयी, स्वतंत्रता की लड़ाई में हर धर्मों और वर्गों के लोग लड़े थे तथा सफलता प्राप्त की थी, लेकिन आज तो नफ़रत है, असमानता है, माननीय प्रधानमन्त्री जी ने भी यह स्वीकार कर लिया कि 80 से 90 करोड़ लोगों पर पूरी रोटी नहीं है, उन्हें 5 किलो चावल, 1 किलो चना महीने भर के लिए दिया जा रहा है, हम अभी देश वासियों की भूख भी नहीं मिटा पाये है अपने नागरिकों की, शिक्षा, स्वास्थ्य की हालत भी चिन्ता जनक है। बेरोजगारी, आर्थिक मन्दी ने देश में भयावह वातावरण बना दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना ने लाखों मजदूरों को शहरों से उनके जन्म स्थान पर पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण जाने के लिए मजबूर कर दिया, मजदूर भाइयों, और उनका परिवार अपार कष्ट झेलते हुए अपने गंतब्य तक पहुंचे। शहरों में उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया, जबकि बीर सपूतों ने ऐसे भारत की कल्पना की थी कि सबके साथ समान व्यवहार और न्याय मिलेगा, उनके सपनों का भारत तभी बनेगा जब सभी खुशहाल होंगें। बहुत कुछ हुआ है, बहुत कुछ करने की आवश्यकता है, हम सभी ने यहाँ आकर वीर सपूतों को स्मरण किया, स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभ कामना।
   समारोह में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, संजू शर्मा, पूनम तिवारी, अंशु ठाकुर, उपेन्द्र यादव, वीर सिंह सैन, दयाल शर्मा, धनपत सिंह, अमृतलाल चौरसिया, सुरेन्द्र यादव रवीन्द्र यादव, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, राधेश्याम तिवारी, राम आसरे पटेल, अवधेश यादव, विनोद बाल्मीकि, मोहम्मद हीरा, हरिशंकर यादव, अमर बहादुर, हरेन्द्र, हरिकृष्ण, दिलीप यादव, प्रेम चन्द पटेल, अरुण कुमार पटेल, शिशिर यादव, विजय भारद्वाज, पप्पू आदि शामिल रहे। नंदिनी, आरती, निशांत यादव, अनव, अनमोल समर ने गीत प्रस्तुत किया।


Post a Comment

0 Comments