गौतस्करी को रोकने के लिये हापुड हाफ़िज़ पुर थाना में दिया ज्ञापन



समीक्षा न्यूज नेटवर्क
हापुड। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर व प्रदेश मन्त्री ब्रह्मगिरि जी महाराज ने थाना हाफ़िज़पुर हापुड पहुँचकर गौ तस्करों पर रासुका की माँग की। वेद नागर ने बताया दो दिन पहले सुचना मिली की बड़ोदा साहानी के जंगलों में गाय काटी गयी है जिसमें कसाईयो ने सुपनावत नगला के एक पूजनीय शांड को भी काट दिया जिससे समाज में बहूत रोष है आज गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सपनावत नगला में इकट्ठे हूये लोगों को समझाया ओर थाना पहूचकर लिखित में थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बडोदा साहनी समेत सभी कसाईयो पर सरकार के आदेश अनुसार रासुका की कार्यवाही की माँग की गौ रक्षा हिन्दू दल के प्रदेश मन्त्री ब्रह्मगिरि महाराज के कहाँ किसी भी क़ीमत पर गौतसकरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 
साथ ललित गूर्जर ईश्वर सिंह अजय ठाकुर रमेश सिंह मोनू गूर्जर प्रसाद आदि मौजूद रहे।



Comments