हाथरस घटना: बेटी सुरक्षा दल ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। बेटी सुरक्षा दल द्वारा उपजिलाधिकारी मोदीनगर को एक ज्ञापन राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम दिया गया जिसमें कहा गया कि पिछले दिनों जिला हाथरस उत्तर प्रदेश की बेटी मनीषा के साथ हुई बर्बता, बलात्कार, हत्या की घटना से देश स्तब्ध है । प्रदेश की बेटियों में असुरक्षा के कारण भय का माहौल है ।  प्रदेश में बेटियों व महिलाओं पर बड़ते अपराधों के मामले बया कर रहे है। की क़ानून व पुलिस लाचार है अपराधियों व बलात्कारियो के सामने  आज प्रदेश में अपराधी व बलात्कारी बे लग़ाम घूम रहे है । उन्में  प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है ।  इसी कारण से आज प्रदेश में बेटीया घर मे रहने को मजबूर है  बेटीया स्कूल ,कॉलेज, छोड़ चुकी है । उन्हें हर वक्त अपने साथ अनहोनी का डर सता रहा है ।  आज समाज व बेटियो में असुरक्षा की भावना है ।  अतः  महामहिम जी से बेटी सुरक्षा दल उत्तर प्रदेश की मांग है कि प्रदेश में बेटी सुरक्षा गारंटी क़ानून बनाया जाए । बलात्कार ,हत्या जैसी घटनाओं पर तुरंत फांशी दी जाए 
बेटी मनीषा के बलात्कारी, हत्यारों को तत्काल फांशी दी जाए ।  बेटी मनीषा को शहीद का दर्जा दिया जाएं ।
डॉ एस के शर्मा  राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारणी बेटी सुरक्षा दल बबीता शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष बेटी सुरक्षा दल , जुबेर त्यागी  प्रमुख सचिव संजय सिंह  राष्ट्रीय सचिव
डॉ आर के शर्मा उपाध्यक्ष  डॉ जमील खान महा सचिव एडवोकेट संजय मुदगल सुनील शर्मा संरक्षक बेटी सुरक्षा दल राजेंद्र कौशिक वरिष्ठ समाजसेवी संदीप जिनवाल समाजसेवी 
अनिता गौतम समाजसेवी पावन गौतम समाजसेवी कमल शर्मा साई शहर अध्यक्ष बेटी सुरक्षा दल 
रोहित महा सचिव मोदी नगर उपस्थित रहे।



डॉ एस के शर्मा 
राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारणी


Post a Comment

0 Comments