जन मानव उत्थान समित्ति के अमर सिंह बने जयपुर जिलाध्यक्ष 


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समित्ति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव ने राजस्थान में अपनी कार्यकारणी का गठन करते हुए जयपुर जिलाध्यक्ष पद पर अमर सिंह चौहान को नियुक्त किया।
ये कदम काफी सोच विचार कर जन मानव उत्थान समित्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा द्वारा पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए   राजस्थान निवासी कर्मठ और ईमानदार एवम  सामाजिक कार्य क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाले अमर सिंह   को राजस्थान जयपुर जिला अध्यक्ष बनाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने आशा व्यक्त की कि  अमर सिंह संस्था के उद्देश्य एवम कार्य विश्व शांति व मानवता के  हित के हर कार्य को सम्पूर्ण प्रदेश में जन जागरूकता अभियान चला कर जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे एवम महिलाओं  व बेटियों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ  अभियान चलाकर  अपराधों पर रोक लगाने एवम इस और मजबूत कार्य करके संगठन के कार्य को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे । 
अमर सिंह  ने बताया कि वो जयपुर जिले में जन मानव उत्थान समिति की कार्यकारणी गठित करके समाज में व्याप्त बुराइयों को उठाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ।


Comments