लोनी का सर्वांगीण विकास है एकमात्र लक्ष्य: विधायक नंदकिशोर गुर्जर


प्रमोद मिश्रा
लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को लगभग 1 कऱोड 57 लाख से अधिक के विकास कार्यों का सकलपुरा, पाबी में गढ़ी जस्सी से गढ़ी शब्लू मार्ग और फारुख नगर-सिरोरा मार्ग का शिलान्यास और उद्घटान कर लोनी की जनता को विकास कार्य की सौगात दी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कॉरोना काल में भी लोनी में विकास की गति नहीं रुकी है इसके लिए मैं प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूँ।  इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण और शिलान्यास कार्य पर खुशी जताई और विधायक का आभार जताते हुए कहा कि मार्ग निर्माण की काफी समय से मांग थी लेकिन आज इसका निर्माण और शिलान्यास होना हमारे लिए खुशी की बात है। इस दौरान विधायक ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को भी सुना और निस्तारण किया।
"1 कऱोड 57 लाख से अधिक के विकास कार्यों से लोनी के विकास को लगेंगे पंख, लाखों लोगों को पहुंचेगा फायदा"
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विकास कार्यों का उद्घाटन  करने के बाद कहा कि आज बहुप्रतीक्षित और लोनी के लाखों लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए 1 कऱोड 2 लाख से अधिक की लागत से पाबी में गढ़ी जस्सी से गढ़ी शब्लू मार्ग के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है।  फारुख नगर से सिरोरा मार्ग के 3.70 किलोमीटर हिस्से के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास 35 लाख से किया गया।  वहीं 20 लाख की लागत से सकलपुरा मार्ग के सी.सी रोड़ निर्माण कार्य संपन्न होने पर जनता को समर्पित किया गया है। इन मार्गों के निर्माण से क्षेत्र की लाखों जनता का दैनिक आवागमन सुगम होगा तो क्षेत्र के विकास को भी अभूतपूर्व गति मिलेगी।
"कॉरोना काल में भी नहीं रुका लोनी के विकास का पहिया, क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है एकमात्र लक्ष्य":
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कॉरोना काल के बावजूद आज लोनी के विकास की गति धीमी जरूर हुई है लेकिन प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, लोक निर्माण मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी के विशेष आशीर्वाद और लगातार विभागों का सामंजस्य बिठाकर प्रयासरत रहने के कारण ठप नहीं हुई है। मौजूदा समय में भी मेरे आग्रह पर लगातार क्षेत्र के विकास के लिए धन आवंटित होना बताता है कि वर्षों से विकास कार्यों में उपेक्षित रखी गई लोनी का विकास आज प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।



हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि हमारी लोनी आने वाले समय में एक आदर्श विधानसभा बनें जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत है।आज लोनी की चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही है क्योंकि हमने शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी, कानून व्यवस्था हर क्षेत्र में पिछले 3 सालों में वो कर दिखाया है जो आजतक किसी ने करने की कोशिश नहीं की। उपस्थित लोगों ने दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक का धन्यवाद किया। विधायक ने बताया कि जलनिकासी के लिए लगातार सदन से लेकर लखनऊ-दिल्ली और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक जारी है और सर्वे का शुरू हो चुका है। बेहटा नहर के पक्कीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 11 कऱोड की डीपीआर शासन को प्रेषित कर दी गई है। जल्द लोनी एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा होगी। इस दौरान विधायक ने पीडब्ल्यूडी के एक्सन, अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग लगातार हमारे द्वारा दिये गए क्षेत्र के विकास कार्यों को तरजीह दे रहे है और पूरे मनोयोग से लोनी के विकास के लिए जुटे हुए है।
वहीं विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने लोगों को पिछले 3 वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में किये गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता एसके सारस्वत, अवर अभियंता गुलाब सिंह भाटी-कर्मेन्द्र-नकुल कौशिक और स्थानीय कर्मवीर प्रधान, सुरेंद्र मास्टर, भोपाल सिंह प्रधान, बाबू राम प्रधान, सभासद अनिल, योगेंद्र, श्री प्रताप, राजा, अनिल, सुखबीर, रामदेव मास्टर, एडवोकेट विजय कसाना, चंद्रशेखर प्रधान, विजेंदर गुरु, तेजी, विजयपाल, रजनीश बंसल, वेदराम आदि लोगों ने भाग लिया


Post a Comment

0 Comments