सहयोग फॉउंडेशन महिला मंच की प्रान्त संयोजक प्रदेश अध्यक्षो घोषणा


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। सहयोग महिला मंच की राष्ट्रीय सरक्षक अनमोल चौहान ओर राष्ट्रीय संयोजक मीना चौहान ने की सहयोग महिला मंच की प्रान्त संयोजक प्रदेश अध्यक्षो घोषणा  की।  डॉ इन्द्रेश कुमार जी के संरक्षण में सहयोग फॉउंडेशन की सहयोग महिला मंच की राष्ट्रीय संरक्षक अनमोल चौहान और राष्ट्रीय संयोजक मीना चौहान की संस्तुति पर सहयोग फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने दिल्ली निवासी मणि बंसल को दिल्ली प्रान्त अध्यक्ष , रायगढ़ निवासी रूपा सिन्हा को प्रान्त संयोजक महाराष्ट्र प्रदेश ,सीमा सिंह सतना निवासी को प्रान्त संयोजक मध्यप्रदेश और भोपाल निवासी स्मृति यादव को प्रान्त अध्यक्ष मध्यप्रेदश ,संगीता सिंह निवासी पटना को प्रान्त संयोजक बिहार प्रदेश ,प्रधान रेणु त्यागी निवासी हरिद्वार को प्रान्त संयोजक उत्तराखण्ड प्रदेश ,एडवोकेट मुद्रा सिंह निवासी लखनऊ को प्रान्त संयोजक अवध प्रान्त ,रूपा वीर सिंह निवासी बिजनोर को मीडिया प्रभारी उत्तरप्रदेश की घोषणा की गई इस नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह बैसला समेत सभी कार्यकारिणी ने नव नियुक्ति पर सभी को बधाई दी सभी से आगामी प्रान्तों में कमेटी घोषित करके आगामी कार्यो को गति प्रदान करके राष्टवादी विचारधारा को मजबूत करेगे


Comments