सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद।  शिक्षक सदैव वंदनीय रहे हैं जीवन में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सदैव सम्मानीय रहे हैं। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी एवं विद्यालय प्रधानाचार्या  सुश्री ममता शर्मा जी द्वारा मां सरस्वती का वंदन किया गया।  कार्यक्रम में  विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा शिक्षकों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। छात्र एवं शिक्षक के संबंध को  दर्शाते हुए एक नाटिका  का प्रदर्शन किया।  शिक्षकों की सुंदर नृत्य प्रस्तुति ने  अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सूक्ष्म खेलों का भी आयोजन किया गया।  जिसमें टंग ट्विस्टर, फिल्म के डायलॉग द्वारा फिल्म की पहचान आदि शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में निदेशक महोदया ने सभी शिक्षकों की भूरी भूरी  प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।  विद्यालय प्रधानाचार्या  जी ने भी सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और इस कठिन समय में उनकी ऑनलाइन शिक्षण के लिए हृदय से प्रशंसनीय शब्द कहे कि सभी शिक्षक अपने अथक प्रयासों से सभी छात्रों की पढ़ाई सुचारु रख रहे हैं।



Comments