व्यापारियों के जान—माल की सुरक्षा हेतु संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने दिया एसपी सिटी को ज्ञापन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल एस०पी० सिटी महोदय से मिला और उन्होंने व्यापारियों के घरों एवं प्रतिष्ठान में हो रही चोरियां एवं लूटपाट तथा व्यापारियों पर हो रहे हमले के विषय पर वार्तालाप की। व्यापारियों का न तो परिवार और न ही व्यापार सुरक्षित है, दिन दहाडे लूट की जाती है लॉकडाउन की परिस्थितियों में व्यापारी पहले से ही परेशान है, ऊपर से वारदातों ने व्यापारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, व्यापारियों का कहना है कि जल्द इस घटना का खुलासा किया जाये, बदमाशों को गिरफ्तार कर एनकाउन्टर किया जाये, जिससे कि व्यापारी जनपद में अपना आराम से व्यापार कर सकें।
व्यापारियों ने अपने सुझाव एस०पी० सिटी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये - शहर में पुलिस गस्त बढ़ाई जाये, बाजार के मुख्य मार्ग पर पुलिस की पीआरवी की व्यवस्था हो, सभी बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये, प्रत्येक महीने कोतवाली क्षेत्रों में एक व्यापार मण्डल की मीटिंग बड़े अधिकारियों के साथ की जाए।
इस अवसर पर निम्न व्यापारी उपस्थित रहे - संदीप बंसल, अनिल गर्ग. दीपक गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, अमन शिशोदिया, महेन्द्र कुमार, सोनू सैनी, संजय बिन्दल, नानक गोस्वामी, राहुल गर्ग, हेमन्त सिंघल, संजय गुप्ता, जगमोहन सिंह, मनीष सिंह आदि व्यापारी थे।



Post a Comment

0 Comments