ईश्वर मावी ने किया सरस्वती इम्पोरियम का उद्घाटन


दीपक सिँह—समीक्षा न्यूज
लोनी। बच्चो एवं महिला परिधानों (कपड़े) की वाज़िब रेट की दुकान, सरस्वती इम्पोरियम, ग्राम-टीला शाहबाजपुर, जिसका उद्धाटन ईश्वर मावी के कर कमलों द्वारा किया गया।
बच्चो एवं महिला परिधानों ( कपड़े) में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला बृजलाल भाटी जी का एक नया शोरूम टीला ग्राम शाहबाज पुर में  खोला गया है। 
शुक्रवार को गाजियाबाद के लोनी के युवा ह्रदय की धड़कन ईस्वर मावी के शुभ कर कमलों से फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। 
उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए, माननीय मावी जी  ने कहा,  कि गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में ग्राम टीला शाहबाजपुर सरस्वती इम्पोरियम अपनी क्वालिटी के साथ साथ बेहतरीन वैराइटी के कारण से महिलाओं एवं बच्चों में विशेष स्थान रखेगा। 
इस दौरान मौके पर मौजूद सभी सम्मानित  विचारकों ने शोरूम में उपलब्ध  साडी, लहंगा, लांचा एवं बच्चो के बहुत से प्रकार के कपड़े आदि पर की गई , कारीगरी व उनकी पसंद की सराहना की। 
सरस्वती इम्पोरियम के संचालक (मालिक) बृजलाल भाटी ने बताया, कि , वे पिछले कई वर्षो से कपड़ा उद्योग की विचारधारा से सूरत दिल्ली जयपुर बनारस के व्यपारियो से जुड़े हुए हैं।  पुश्तैनी व्यापार होने के कारण उनके यहां डिजाइन व क्वालिटी का शानदार कलेक्शन मिलता है।
शादी विवाह के सीजन को देखते, शोरूम पर नए लुक व परफेक्ट वैरायटियों उपलब्ध कराई गई है।
वही इसमें ग्राहकों की संतुष्टि के साथ किफायत का भी ध्यान रखकर सबसे वाजिब रेट रखे गए है। 
उद्घाटन समारोह के दौरान  ग्राम- बन्थला, ग्राम टीला शाहबाजपुर, लोनी व दिल्ली की प्रख्यात हस्तियां, बिजेंद्र भाटी, नकुल नागर, रोहित नागर, चौधरी चंद्रपाल भाटी, डॉ अशोक मावी,  डॉक्टर वीरपाल, चौधरी टेकचंद भाटी, चौधरी बलबीर मावी, चौधरी रूपचन्द भाटी, सुमन शर्मा, प्रवीण भाटी, राजेश यादव, चौधरी राम अवतार, चौधरी सतपाल, चौधरी ओमी प्रधान, दीपक सिँह राजपूत, अरविंद सिँह चौहान, सरदार नागर (संचालक) सरदार पटेल स्कूल,  बिजेंदर शर्मा (संचालक) डायमण्ड पब्लिक स्कूल, ऋषिपाल भाटी इत्यादि गणमान्य मौके पर मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments